< Back
Top Story
अब WhatsApp से फोटो डाउनलोड करना पड़ सकता है भारी, लग सकती है करोड़ो की चपत, जानिए कैसे बचें…
Top Story

सावधान: अब WhatsApp से फोटो डाउनलोड करना पड़ सकता है भारी, लग सकती है करोड़ो की चपत, जानिए कैसे बचें…

Jagdeesh Kumar
|
22 April 2025 10:05 AM IST

देश भर में इन दिनों साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों से अलग - अलग स्कैम करके स्कैमर पैसे निकाल लेते हैं। अभी तक आपने कई तरह के फ्रॉड के बारे में सुना होगा जैसे - ओटीपी मांगकर पैसे वसूलना, डिजिटल अरेस्ट आदि। लेकिन इन दिनों व्हाट्सअप से फोटो डाउनलोड करना भी भारी पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला भी सामने आया है। जबलपुर में एक युवा को किसी व्यक्ति की पहचान पूछते हुए एक इमेज भेजी गई। शुरुआत में तो उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन बार-बार कॉल आने के बाद जब उन्होंने वह फोटो खोल ली, तो असली झटका यहीं से शुरू हुआ। कुछ ही देर बाद उनके बैंक अकाउंट से करीब 2 लाख रुपये निकल चुके थे।

क्या होती हैं ऐसी फोटोज?

ये स्कैम एक खास तरह की टेक्निक ‘स्टेगनोग्राफी' पर आधारित होता है, जिसमें स्कैमर खतरनाक मैलवेयर किसी नॉर्मल दिखने वाली फोटो फाइल में छुपा देते हैं। यूजर जैसे ही फोटो को डाउनलोड करता है, वायरस मोबाइल में एक्टिव हो जाता है और बैकग्राउंड में यूजर की पर्सनल डिटेल्स, OTP और बैंकिंग डेटा को स्कैमर्स तक पहुंचा देता है।

कैसे होता है व्हाट्सअप से फ्रॉड

दरअसल, जबलपुर के प्रदीप जैन को एक अनजान नंबर से कॉल आया और उसी नंबर से एक व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें एक फोटो थी। कॉल किए व्यक्ति ने पूछा कि "क्या आप इस व्यक्ति को जानते हैं?" उन्होंने पहले तो मैसेज को अनदेखा किया लेकिन बार-बार कॉल आने के बाद उन्होंने हार मानकर दोपहर के समय तस्वीर डाउनलोड कर ली। फोटो डाउनलोड करते ही बैंक अकाउंट से 2.01 लाख रुपये निकाल लिए गए। यह लेनदेन हैदराबाद स्थित एक एटीएम के जरिए हुआ।

ऐसे स्कैम से बचाव के लिए क्या करें?

  1. अनजान नंबर से आया कोई भी मैसेज या फोटो न डाउनलोड न करें।
  2. अगर कोई अजनबी कॉल या मैसेज में पहचान पूछते हुए फोटो भेजे तो उसे तुरंत डिलीट करें।
  3. व्हाट्सअप में मीडिया फाइल के ऑटो डाउनलोड को बंद करें। इससे कोई भी फोटो खुद से डाउन लोड नहीं होगी।
  4. बैंकिंग ऐप्स में मल्टी-लेयर सिक्योरिटी ऑन कर लें।
  5. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच परख कर लें।
Similar Posts