< Back
Top Story
इस मंदिर में दर्शन मात्र से पूरी होती है विवाह की कामना, सावन माह में उमड़ती है भक्तों की भीड़
Top Story

Sawan 2025: इस मंदिर में दर्शन मात्र से पूरी होती है विवाह की कामना, सावन माह में उमड़ती है भक्तों की भीड़

Jagdeesh Kumar
|
18 July 2025 7:36 AM IST

Unique Shiva Parvati Temple: राजस्थान के करौली जिले में भगवान शिव का एक 500 साल से भी पुराना मंदिर है। सावन के महीने में महादेव का ये मंदिर भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। अमूमन हर शिव मंदिर में महादेव शिवलिंग के रूप में विराजमान रहते हैं पर इस पीरिया की कोठी पर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिव और पार्वती को एक साथ नंदी पर विराजमान देखा जा सकता है। इस क्षेत्र के रहने वाले अपने आराध्य को आस्था और अति प्रेम से दूल्हेराजा के नाम से संबोधित करते हैं।

विवाह की कामना पूरी करते हैं शिव पार्वती

लोगों की मान्यता है कि नंदी पर विराजमान शंकर और पार्वती की युगल मूर्ति उनके विवाह प्रसंग का प्रतीक है। ये प्रसंग उस समय को परिलक्षित करता है जब भगवान शिव अपने विवाह के पश्चात मां पार्वती को नंदी पर बैठाकर हिम नरेश के यहां से अपने कैलाश धाम ले जा रहे थे। ऐसा कहा जाता है यहां पर अविवाहित जोड़ियां आकर पूजा आराधना करके अपने विवाह के लिए मन्नत मांगते हैं।

सावन के महीने में उमड़ती है भीड़

यहां प्रत्येक सोमवार को शिव व माता पार्वती की युगल प्रतिमा का मुकुट पहनाकर अद्भुत श्रृंगार किया जाता है। कहते हैं कि शादीशुदा स्त्रियां अपने पति व वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए महादेव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करती हैं। सावन मास में इस खास शिवालय में भक्तों की अपार भीड़ होती है।

500 वर्ष पुराना मंदिर

जलसेन तालाब के किनारे पीलिया की कोठी पर स्थित ये मंदिर नर्मदेश्वर महादेव के नाम से विख्यात है जिसकी प्राचीनता के विषय में कहा जाता है कि ये शिवालय 500 साल पुराना है। इस मंदिर में विराजमान सफेद पत्थर से बनी शिव पार्वती की युगल प्रतिमा को संत सिद्ध बाबा ने स्थापित किया है। कहा जाता है कि ये प्रतिमा पहले खुले स्थान पर ही एक छतरी के नीचे स्थित थी जिसे बाद में भक्तों ने मंदिर प्रांगण का स्वरूप दिया। यहां भी शिव पार्वती की युगल मूर्ति छतरी के नीचे ही स्थापित है।

Similar Posts