< Back
Top Story
अब ATM में 100 और 200 की नोट को लेकर नहीं होना पड़ेगा परेशान, RBI ने बैकों को जारी किया फरमान
Top Story

RBI On ATM Dispense: अब ATM में 100 और 200 की नोट को लेकर नहीं होना पड़ेगा परेशान, RBI ने बैकों को जारी किया फरमान

Jagdeesh Kumar
|
29 April 2025 9:19 AM IST

बैंक एटीएम(ATM) उपयोगकर्ताओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं तो ज्यादातर बड़ी नोट जैसे 500 या हजार की निकलती है। ATM में छोटे मूल्य के नोट नहीं मिल पाते। इसी समस्या को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी बैंकों को एक निर्देश जारी किया है। जिसके बाद बैंकों में हड़कंप मच गया है।

छोटे मूल्य की नोटों लेकर RBI का निर्देश

दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने एक सर्कुलर में बैंकों से कहा है कि सभी बैंक ये सुनिश्चित करें कि बैंक एटीएम से₹100 और ₹200 की नोट भी पर्याप्त संख्या में निकले ताकि बाजार में इनकी उपलब्धता बनी रहे। बैंकों के साथ साथ व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों(WLAO) को इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू करने को कहा है।

चरणबद्ध तरीके से निर्देश होगा लागू

आरबीआई ने अपने सर्कुलर में आगे कहा कि बैंक यह सुनिश्चित करें कि 30 सितंबर तक सभी ATM में 75 फीसदी एटीएम में कम से कम एक कैसेट से ये नोट निकले। अगले चरण में 31 मार्च 2026 तक इनकी संख्या 90% हो जाए।

क्या है व्हाइट लेबल एटीएम?

व्हाइट लेबल एटीएम सरकारी और प्राइवेट बैंकों के एटीएम की तरह काम करता है। इसे बैंक नहीं बल्कि निजी और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) स्थापित करती हैं। जिससे आप डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कैश निकालते हैं। इस पर आप बैलेंस चेक सहित अन्य एटीएम में मिलने वाली सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

Similar Posts