< Back
Top Story
विपक्ष पर हमला, गरीबों की झोपड़ी में फोटो खिंचवाने वालों को सच्चाई बोरिंग लगती है...
Top Story

लोकसभा में पीएम मोदी का संबोधन: विपक्ष पर हमला, 'गरीबों की झोपड़ी में फोटो खिंचवाने वालों को सच्चाई बोरिंग लगती है'...

Swadesh Digital
|
4 Feb 2025 5:56 PM IST

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में भाषण दिया। प्रधानमंत्री ने अब तक अपने संबोधन में देश की विकास यात्रा, भ्रष्टाचार पर लगाम, गरीबों के सशक्तिकरण और भारत की उन्नति पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर भी तीखे हमले किए।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। मैं आज जनता जनार्दन का भी आदर के साथ आभार व्यक्त करना चाहता हूं।" उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला और लोगों में विश्वास जगाने वाला है।

21वीं सदी के 25 वर्षों का मूल्यांकन

पीएम मोदी ने कहा, "हम 2025 में हैं। 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। 20वीं सदी में आज़ादी के बाद और 21वीं सदी के प्रथम 25 सालों में क्या हुआ, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा, लेकिन अगर हम राष्ट्रपति जी के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करें तो साफ नजर आता है कि उन्होंने देश के सामने आने वाले 25 सालों और विकसित भारत के लिए लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है।"

राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष

पीएम मोदी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।" यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान के जवाब में थी जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण को बोरिंग बताया था।

भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पहले भी प्रधानमंत्री हुआ करते थे जिन्होंने स्वीकार किया था कि दिल्ली से भेजा गया एक रुपया गरीबों तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे ही रह जाता था। पीएम मोदी ने कहा, "15 पैसे किसे मिलते थे, यह हर कोई समझ सकता है। लेकिन हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है- 'बचत भी, विकास भी' और 'जनता का पैसा जनता के लिए'।" उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर देश को मजबूत किया, जबकि पहले की सरकारों में जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जाता था।

फर्जी लाभार्थियों पर कड़ी कार्रवाई

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों की पहचान की, जो सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठा रहे थे। "हमने ऐसे 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया और असली लाभार्थियों को खोजकर उन तक मदद पहुंचाने का अभियान चलाया," उन्होंने कहा। पीएम मोदी के इस बयान को भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की कड़ी नीति के रूप में देखा जा रहा है।

रीबी उन्मूलन का नया मॉडल

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 दशकों तक देश ने 'गरीबी हटाओ' के झूठे नारे सुने, लेकिन उनकी सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं बल्कि सच्चा विकास दिया है। "25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं," उन्होंने दावा किया। यह आंकड़ा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सफलता को दर्शाता है।

दिल्ली सरकार पर अप्रत्यक्ष हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी परोक्ष हमला किया। उन्होंने कहा, "हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर देश को बनाया, इस पैसे से शीश महल नहीं बनवाया।"


Similar Posts