< Back
Top Story
पीएम आवास योजना सहित करीब 22 परियोजनाओं की देंगे सौगात, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल
Top Story

बिहार दौरे में पीएम मोदी: पीएम आवास योजना सहित करीब 22 परियोजनाओं की देंगे सौगात, जानिए मिनट टू मिनट शेड्यूल

Jagdeesh Kumar
|
20 Jun 2025 8:51 AM IST

आज यानी 20 जून शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं। यहां सीवान से बिहार के लोगों के लिए पीएम मोदी कई महत्वपूर्ण सौगात देंगे। कुल 5,736 करोड़ की लागत की 22 परियोजनाओं की लोकार्पण करेंगे, जिसमें पीएम आवास योजना की पहली किश्त भी जारी करेंगे। करीब 6,684 शहरी गरीबों को पक्के मकान की चाबी सौंप कर उनका गृह प्रवेश करेंगे।

20 दिन में पीएम मोदी का बिहार में दूसरा दौरा

बिहार में पीएम मोदी का 20 दिन में ये दूसरा दौरा है। इसके पहले वो 29-30 मई को बिहार आए थे और उन्होंने विश्वस्तरीय पटना टर्मिनल का उध्दाटन किया था और पटना में एक रोड शो का आयोजन किया था। रोहतास जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए 50,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को दी थी। बता दें इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल

  • सुबह 11:15 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना।
  • सुबह 11:50 बजे सिवान के जसौली हेलीपैड में पहुंचेगें।
  • दोपहर करीब 12 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेगें।
  • दोपहर 1:15 बजे सभा समाप्त होगी।
  • 1:25 मिनट में वापस जसौली से प्रस्थान करेंगे।

पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी सीवान से पटना-गोरखपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही 22 परियोजनाओं जो कि पेयजल, सिंचाई, कृषि अवसंरचना, स्वास्थ्य अवसंरचना, ग्रामीण सड़कें और पुल, राष्ट्रीय राजमार्गों के खंड से जुड़ी उनका भी शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क के साथ बौद्ध को जोड़ने के ऐतिहासिक क्षण को चिह्नित करते हुए, प्रधानमंत्री पहली बार जिले में रेल संपर्क बढ़ाने वाली नयी ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) प्रणाली के अंतर्गत 100 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये बसें एक आधुनिक, पर्यावरण-अनुकूल शहरी-गतिशीलता नेटवर्क को बढ़ाने वाली रहेंगी।

Similar Posts