< Back
Top Story
घर वालों से छिपाना है अपना ट्रांजैक्शन, तो पेटीएम लेकर आया है नया फीचर, जानें कैसे करें उपयोग...
Top Story

Hide Payment Feature: घर वालों से छिपाना है अपना ट्रांजैक्शन, तो पेटीएम लेकर आया है नया फीचर, जानें कैसे करें उपयोग...

Jagdeesh Kumar
|
20 May 2025 7:37 AM IST

पेटीएम (Paytm) अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। दरअसल, अभी तक आप जिसको भी पेमेंट करते थे वो सारी हिस्ट्री आपकी नजर आ जाती थी कि आपने कब किसको और कहां पर पेमेंट किया है। लेकिन अब एक नया फीचर जो है Paytm में ऐड ऑन हो गया है, जिसके जरिए आप अपनी पेमेंट की हिस्ट्री को हाइड कर सकते हैं।

पेटीएम ने सोशल मीडिया में नए फीचर की दी जानकारी

जी हां अगर आप कोई पेमेंट गुप्त रखना चाहते हैं, किसी को नहीं बताना चाहते तो पेटीएम का यह फीचर बहुत काम का है। यह पूरी तरीके से सही है क्योंकि इस नए फीचर की जानकारी खुद पेटीएम ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। जिसको भी आपने पेमेंट किया है और अगर आप चाहते हैं कि वो किसी को ना पता चले तो अब उस ट्रांजैक्शन को आप हाइड कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे?

कैसे छिपाएं अपना ट्रांजैक्शन?

  1. इसके लिए आपको करना क्या है? तो करना यह है कि आप बैलेंस और हिस्ट्री में जाइए।
  2. Paytm के फीचर के अंदर और वहां पर आपको जिस ट्रांजैक्शन को हाइड करना है उस पर आप लेफ्ट स्वाइप करिए।
  3. अब आपसे उसमें ऑप्शन पूछेगा कि क्या आप यह वाला ट्रांजैक्शन हाइड करना चाहते हैं?
  4. तो उस पर क्लिक करें और उसके बाद बहुत आसान तरीके से आपका वो जो ट्रांजैक्शन है वो हाइड हो जाएगा।
  5. इसके पहले आपको अपना ऐप ज़रूर अपडेट कर लेना है।

छुपाए गए पेमेंट को वापस हिस्ट्री में कैसे लाएं?

  • अब अगर आप फिर से छुपाए गए पेमेंट को देखना चाहते हैं तो वापस पेटीएम के "बैलेंस एंड हिस्ट्री" वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • वहीं, ऊपर की तरफ तीन डॉट वाला आइकन नजर आएगा, उसमें क्लिक करें।
  • वहां "व्यू हिडन पेमेंट्स" का ऑप्‍शन चुनें।
  • अब आप अपना पिन, फ‍िंगर या फेस से वेरिफ‍िकेशन करके छुपाए गए पेमेंट को वापस देख पाएंगे।
Similar Posts