< Back
Top Story
pm modi and donald trump

फाइल फोटो 

Top Story

डोनाल्ड ट्रंप बोले मोदी 'ग्रेट प्राइम मिनिस्टर', विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया ये बयान

Swadesh News
|
6 Sept 2025 1:02 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सकारात्मक रुख को सराहा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के सकारात्मक रुख को सराहा है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर आज कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की भावना और दोनों देशों के संबंधों का सकारात्मक मूल्यांकन प्रशंसनीय है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ''राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की वह दिल से सराहना और उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। भारत और अमेरिका के बीच एक अत्यंत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक एवं वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।''


इससे पहले प्रसारित एक खबर के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के रिश्ते को बहुत खास संबंध बताया। उन्होंने खुलकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके हमेशा दोस्त रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।

विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने शनिवार को यहां कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपनी मित्रता को बहुत ज्यादा महत्व देता है। हम अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ के चलते दोनों देशों के रिश्ते में हाल के समय में कुछ दूरियां देखने को मिली हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के साथ हमारी साझीदारी को बहुत महत्व देते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनके हमेशा से बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं, लेकिन मुद्दा यह है कि हम अमेरिका के साथ बातचीत जारी रखे हुए हैं और इस समय वे इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते।

हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें इस वक्त प्रधानमंत्री मोदी के कुछ कदम पसंद नहीं आ रहे हैं। इसके बावजूद दोनों देशों के रिश्तों में कोई दरार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत के साथ रिश्तों को फिर से मजबूत करने के लिए हमेशा तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि मोदी एक महान प्रधानमंत्री हैं। बस इस वक्त जो वो कर रहे हैं वह मुझे पसंद नहीं, लेकिन भारत-अमेरिका का रिश्ता बहुत खास है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं।

Similar Posts