< Back
Top Story
ऊर्जा विभाग में काम करने का सुनहरा मौका, 1.77 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल्स
Top Story

सरकारी नौकरी: ऊर्जा विभाग में काम करने का सुनहरा मौका, 1.77 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल्स

Jagdeesh Kumar
|
4 July 2025 8:27 AM IST

ऊर्जा विभाग के अंदर एमपी ट्रांसको कंपनी के कुल 633 पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 4 जुलाई 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश के ऊर्जा विभाग में काम करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। जी हां, ऊर्जा विभाग के अंदर एमपी ट्रांसको कंपनी के रिक्त पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कुल 633 पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 4 जुलाई 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी…

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 04 जुलाई 2025
  • ऑनलाइन पंजीयन, आवेदन शुल्क भुगतान एवं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 04 अगस्त 2025
  • आवेदन मे त्रुटि-सुधार करने तिथि- 31 जुलाई से 06 अगस्त 2025 तक
  • परीक्षा की तिथि - अभी घोषित नहीं की गई है

कौन - कौन से पद में निकली है भर्ती?

  1. असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रांसमिशन) - 63
  2. लॉ ऑफिसर - 01
  3. जूनियर इंजीनियर (ट्रांसमिशन)- 247
  4. जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 12
  5. लाइन अटेंडेंट- 67
  6. सबस्टेशन अटेंडेंट- 229
  7. सर्वेयर अटेंडेंट- 14

योग्यता

असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर इन दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बी.ई/बीटेक इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री होनी चाहिए। लॉ ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए लॉ ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। जबकि 0वीं पास के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट अगर आपके पास है तो सब स्टेशन अटेंडेंट, सर्वेयर अटेंडेंट और लाइन अटेंडेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता या फिर भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग (UR) के आवेदकों को 1200 रूपए शुल्क देनी होगी जबकि म.प्र. के आरक्षित वर्ग के मूल निवासी अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) / अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) (OBC)/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)/दिव्यांगजन के आवेदकों को 600 रूपए शुल्क देनी होगी।

कैसे होगा चयन?

आवेदकों का चयन, कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test) (CBT) में प्राप्त अंको के आधार पर किया जावेगा। लाईन परिचारक/ उपकेन्द्र परिचारक/ सर्वेयर परिचारक प्रशिक्षु का फीजिकल टेस्ट भी होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट बनाकर चयनित अभ्यर्तियों को सूचित किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

अधिकृत वेबसाइट mptransco.nic.in अथवा एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट mp.online.gov.in अथवा Iforms.mp.online.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। या फिर अपने नज़दीक के कियोस्क शाखा में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

Similar Posts