< Back
Top Story
मध्य प्रदेश के विद्युत विभाग में काम करने का सुनहरा अवसर, बिना परीक्षा के मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें प्रक्रिया
Top Story

Govt Jobs: मध्य प्रदेश के विद्युत विभाग में काम करने का सुनहरा अवसर, बिना परीक्षा के मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें प्रक्रिया

Jagdeesh Kumar
|
8 July 2025 8:28 AM IST

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बेहतरीन मौका है। मध्य प्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। खास बात ये है कि इन पदों के लिए आपको कोई भी चयन परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली भर्ती

  • इलेक्ट्रिशियन ट्रेड - 90 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट - 30 पद
  • स्टेनोग्राफर हिंदी - 30 पद
  • स्टेनोग्राफर इंग्लिश - 30 पद

योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) की डिग्री होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास किसी भी संबंधित ट्रेड में डिग्री होनी चाहिए। बात करें आयु सीमा की तो उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के लोगों को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

कितना मिलने वाला स्टाइपेंड?

चयनित उम्मीदवारों को मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। जो लोग भी इसमें चुने जाते हैं उन्हें महीने में ₹7700 से ₹8050 की राशि स्टाइपेंड के रूप में मिलेगी।

कैसे होगा चयन?

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फिर मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

आवदेन की प्रक्रिया

    1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाना होगा।
    2. अब यहां पर MPMKVVCL भर्ती या Career/Recruitment (करियर) सेक्शन दिखेगा उसे खोलें।
    3. यहां आपको "ट्रेड अपरेंटिस ट्रेनी" जॉब्स नोटिफिकेशन दिखेगा, उसी पर क्लिक करें।
    4. अब अगले स्टेप पर आवेदन फॉर्म को भरना होगा और साथ ही आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना होगा।
    5. निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके, फॉर्म समबिट कर दें। अब उसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

Similar Posts