< Back
Top Story
पीएम मोदी जाएंगे मारीशस, राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
Top Story

PM Modi Mauritius Visit: पीएम मोदी जाएंगे मारीशस, राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

Jagdeesh Kumar
|
22 Feb 2025 10:00 AM IST

रामगुलाम ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने पर सहमति जताई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मॉरीशस के दौरे पर जाएंगे, जहां वो मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है।

क्या बोले मॉरीशस के प्रधानमंत्री

रामगुलाम ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने पर सहमति जताई है। यह हमारे देश के लिए वास्तव में एक अनूठा सौभाग्य है कि हम ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी कर रहे हैं जो अपने व्यस्त कार्यक्रम और हाल ही में पेरिस और संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्राओं के बावजूद हमें यह सम्मान दे रहे हैं। वह हमारे विशेष अतिथि के रूप में यहाँ आने के लिए सहमत हुए हैं। मोदी की यह यात्रा हमारे घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है।

भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत रिश्ता

गौरलतब है कि भारत और मॉरीशस के बीच रिश्ते बहुत ही गहरे और दीर्घकालिक हैं। दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का मुख्य कारण यह है कि भारतीय मूल के लोग मॉरीशस की आबादी का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं। इसके अलावा, दोनों देशों के बीच साझा इतिहास, सांस्कृतिक समानताएँ और जनसांख्यिकी भी इन रिश्तों को और मजबूत बनाती हैं। मॉरीशस अगले महीने अपना राष्ट्रीय दिवस मनाएगा, और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग को और भी गहरा करेगी।

पीएम मोदी ने दी थी रामगुलाम को दी बधाई

बता दें पीएम मोदी ने नवंबर 2024 में डॉ. नवीन रामगुलाम को मॉरीशस के प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी थी। सीएल मीडिया पर एक पोस्ट कर पीएम मोदी ने कहा - मैंने डॉ. रामगुलाम को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी और उन्हें मॉरीशस का नेतृत्व करने में सफलता की शुभकामनाएं दीं। हमारी विशेष और अनूठी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।

Similar Posts