< Back
Top Story
मंगलवार के दिन जरूर करें ये खास उपाय, आर्थिक तंगी से लेकर सारे संकटों से मिल जाएगा छुटकारा
Top Story

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन जरूर करें ये खास उपाय, आर्थिक तंगी से लेकर सारे संकटों से मिल जाएगा छुटकारा

Jagdeesh Kumar
|
8 July 2025 7:25 AM IST

मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और आर्थिक तंगी से लेकर जीवन के सारे संकटों से मुक्ति दिला देते हैं।

मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है। इस दिन को हनुमानजी का सबसे खास दिन माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा की जाती है। चुंकि हनुमान जी सभी के संकट को हर लेते है इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहते हैं। कहा जाता है कि मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और आर्थिक तंगी से लेकर जीवन के सारे संकटों से मुक्ति दिला देते हैं।

मंगल दोष से मुक्ति

कई लोगों की कुंडली में 'मंगल दोष' पाया जाता है, जिससे वैवाहिक जीवन, पारिवारिक सुख और करियर में बाधाएं आती हैं। ऐसे जातकों के लिए मंगलवार को व्रत रखना और हनुमान जी का विशेष पूजन करना अत्यंत लाभकारी होता है। मंदिर जाकर हनुमान जी के चरणों में लाल पुष्प अर्पित करें और "रामदूताय नमः" मंत्र का जाप करें।

दाम्पत्य जीवन में आएंगी खुशियां

दाम्पत्य जीवन की परेशानियों को खत्म करने के लिए भी मंगलवार को खास उपाय करना चाहिए। अगर दाम्पत्य जीवन में कलह और क्लेश ज्यादा रहता है तो मंगलवार के दिन सोने से पहले दो कपूर की टिकिया और थोड़ी -सी रोली लेकर अपने सिरहाने में रख लें। अगले सुबह कपूर की टिकिया को घर के बाहर जला दें और रोली को जल में डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें, ऐसा करने से खुशियां वापस आ जाएंगी।

आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मंगलवार के दिन तांबे के लोटे में जल डालकर लाल फूल और थोड़े गेहूं के दोन के साथ सूर्य देव को अर्पित कर दें। इससे आर्थिक परेशानियां खत्म हो जाएंगी। कर्ज से भी मुक्ति मिल जाएगी।

सफालता के लिए करें ये उपाय

अगर आपको लगातार प्रयास करने के बाद भी सफालता नहीं मिल रही है, ऐसे में हर मंगलवार के दिन किसी भी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को तांबा, गुड़, गेहूं या मसूर की दाल दान करना शुरू करें कुछ समय बाद परिणाम दिख जाएगा।

बीमारी से परेशान चल रहे हैं तो

अगर आप या फिर आपके घर का कोई भी सदस्य लगातार बीमारी से परेशान चल रहा है तो उसके लिए भी हनुमान जी की पूजा करना शुभ रहेगा। धार्मिक मान्यताओं की माने तो सवा किलो अन्न के साथ सफेद नमक को मंदिर में दान करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Swadeshnews.in इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Similar Posts