< Back
Top Story
इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान को बनाया निशाना, सैन्य - परमाणु ठिकानों पर भी किया हमला
Top Story

Israel Iran War: इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान को बनाया निशाना, सैन्य - परमाणु ठिकानों पर भी किया हमला

Jagdeesh Kumar
|
13 Jun 2025 8:35 AM IST

इजराइल ने गुरुवार देर रात ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें राजधानी तेहरान में विस्फोटों की खबर है। इसके अलावा ईरानी आर्मी के ठिकानों और न्यूक्लियर ठिकानों पर भी हमला कर दिया गया है। इस हमले के बाद ईरान ने देश में आपात स्थिति घोषित कर दिया है। शुक्रवार को ईरान के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया हमले का कारण

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान और उसके आसपास के परमाणु प्रतिष्ठानों और सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं। शुक्रवार की सुबह पोस्ट किए गए एक पूर्व-रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा कि हमलों का उद्देश्य ईरान के परमाणु बुनियादी ढांचे और बैलिस्टिक मिसाइल कारखानों को नुकसान पहुंचाना था।

नेतन्याहू ने कहा, "हमारे खिलाफ विनाश के खतरे को दूर करने के कार्य को पूरा करने के लिए इस ऑपरेशन में उतना ही समय लगेगा, जितना आवश्यक है।"

एक इजरायली सैन्य अधिकारी ने बताया कि इजरायल ने शुक्रवार को तड़के "दर्जनों" परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया।

ईरान ने माना हमले की बात

ईरान की सरकार ने मान लिया है कि ईरान की राजधानी और उसके आसपास कई "जोरदार विस्फोट" की सूचना मिली है। ईरान की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से अलर्ट पर है, और इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं।

इस हमले को लेकर अमेरिका का बयान आया सामने

इज़राइल और ईरान के बीच हुए इस हमले पर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इज़रायल ने ईरान के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की है, इस हमले में हम शामिल नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि इज़राइल ने हमें पहले ही बता दिया था कि यह कार्रवाई उसकी आत्मरक्षा के लिए जरूरी है। हमारी पहली प्राथमिकता अमेरिकी सेना की सुरक्षा है।

Similar Posts