< Back
Top Story
इजराइल के वार से ईरान में अब तक 224 सोगों की मौत, सीजफायर का प्रस्ताव भी किया खारिज
Top Story

Israel Iran War Update: इजराइल के वार से ईरान में अब तक 224 सोगों की मौत, सीजफायर का प्रस्ताव भी किया खारिज

Jagdeesh Kumar
|
16 Jun 2025 8:08 AM IST

ईरान और इजराइल के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देश मध्यस्थता करने को तैयार नहीं है। दोनों देश में मौतों का आकड़ा भी बढ़ रहा है। ईरान का कहना है कि वो ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3 को जारी रखेगा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी लगातार हमले करने की कसम खाई है और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने भी जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है।

महिलाओं बच्चों समेत ईरान में अब तक 224 लोगों की मौत

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को जानकारी साझा कि और बताया कि इजरायल के हमले के बाद से अब तक 224 लोग मारे जा चुके हैं। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं। वहीं, 1,277 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं। ईरान का कहना है कि मृतकों और घायलों में 90% से अधिक लोग सामान्य नागरिक ही थे।

इजरायल में 390 लोग घायल

इजरायल में ये आकड़ा कम है। ईरान के हमले में अब तक इज़राइल की सीमा के अंदर 14 लोग मारे गए हैं और 390 घायल हुए हैं।जानकारी के मुताबिक ईरान ने इजरायल पर 270 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से कुछ इजरायल की हवाई सुरक्षा के बावजूद इमारतों पर गिरीं। ईरान के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी और दो अन्य जनरल भी मारे गए हैं।

आज 12 लोग हुए घायल

ईरान ने आज यानी सोमवार को फिर इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। सेंट्रल इजराइल में ईरान ने हमला किया था, जिसमें करीब 12 लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, आडानी का बनाया हुआ हाइफा में भी मिसाइल गिरने की संभावना है। वार के चलते इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी भी टाल दी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को अवनेर अमित यार्डेनी शादी करने वाले थे।

सीजफायर का प्रस्ताव भी ठुकराया

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इमरजेंसी सेशन बुलाने का अनुरोध किया था, लेकिन अमेरिका के 'हस्तक्षेप' के कारण अनुरोध को ठुकरा दिया गया।

Similar Posts