Top Story
स्वदेश से खास बातचीत में शाहनवाज हुसैन का विपक्ष पर तंज…
Top Story

तेजस्वी को हर तरफ दिखता जंगलराज, पर बिहार में है मंगलराज!: स्वदेश से खास बातचीत में शाहनवाज हुसैन का विपक्ष पर तंज…

Swadesh Digital
|
8 July 2025 6:10 PM IST

अनीता चौधरी, नई दिल्ली। बिहार में चुनावी माहौल अपने चरम पर है। सत्ताधारी दल जहां विकास के दावों और तोहफों की बौछार के साथ जनता को लुभाने में जुटी है, वहीं विपक्ष आक्रामक तेवर के साथ सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। बिहार में व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकांड ने इस सियासी जंग को और हवा दे दी है। इस केस में एक आरोपी की गिरफ्तारी और एक के एनकाउंटर के बावजूद विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है।

इस मामले और इलेक्शन कमीशन के वोटर सर्वे को लेकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने बिहार बंद का ऐलान कर दिया है जिसकी वजह से बिहार का सियासी माहौल और गर्म हो गया है। इस मुद्दे पर स्वदेश से बात करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया है।

बिहार में कानून का राज, अपराधी बख्शे नहीं गए

गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर गरमाई राजनीति पर बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "बिहार में सुशासन है, कानून का राज है। ऐसी एक-दो घटनाएं अपवाद हो सकती हैं, लेकिन अपराधियों को बख्शा नहीं गया। एक को पकड़ा गया और एक का एनकाउंटर हुआ।

राहुल गांधी बिहार को 'क्राइम कैपिटल' कह रहे हैं, उनको शर्म आनी चाहिए बिहार सरकार की त्वरित करवाई से उनकी बोलती बंद हो गई है। शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को बदनाम कर विपक्ष सिर्फ अपनी सियासी रोटियां सेंक रहा है।

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार की प्रगति की बात करते हुए कहा कि राज्य में उद्योगों का जाल बिछ रहा है। पंडौल में टेक्सटाइल फैक्ट्री, बड़े-बड़े निवेश और रोजगार के अवसर इसका सबूत हैं। उन्होंने कहा, "बिहार में निवेशक आ रहे हैं, फैक्ट्रियां लग रही हैं, रोजगार बढ़ रहा है। लेकिन कुछ लोग अपनी सियासत चमकाने के लिए बिहार को बदनाम कर रहे हैं।" हुसैन ने दावा किया कि बिहार बंद का विपक्षी दलों का ऐलान जनता के बीच कोई असर नहीं दिखाएगा, क्योंकि "बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ है।"

35% महिलाओं को आरक्षण: गेम चेंजर योजना"

शाहनवाज हुसैन ने महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण को हुसैन ने गेम चेंजर बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना बिहार की महिलाओं को सशक्त बनाएगी। इस सवाल पर कि विपक्ष के इस कदम को सियासी "शिगूफा" बताया है शाहनवाज हुसैन ने पलटवार करते हुए कहा, "विपक्ष के पास न तो महिलाओं के लिए कोई योजना है और न ही युवाओं के लिए। वे सिर्फ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। सरकारी नौकरी में बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए नौकरियों में 35 फ़ीसदी आरक्षण बिहार के महिला सशक्तिकरण के लिए गेम चेंजर है।

वोटर लिस्ट सत्यापन को लेकर विपक्ष के बिहार बंद के ऐलान पर हुसैन ने कहा कि इलेक्शन कमीशन का सर्वे फर्जी वोटरों को हटाकर साफ-सुथरी मतदाता सूची बनाने के लिए है। उन्होंने विपक्ष कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली में भी हार का ठीकरा विपक्ष इलेक्शन कमीशन पर फोड़ती है।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को पता है कि नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए फिर से सत्ता में आ रही है, इसलिए पहले से ही विपक्ष हंगामा मचा रही हैं।"

एनडीए की सत्ता में। बिहार में जंगलराज नहीं, मंगलराज है...

तेजस्वी यादव के "जंगलराज" वाले बयान पर शाहनवाज हुसैन कहा कि “तेजस्वी जंगलराज से निकले हैं, इसलिए उन्हें हमेशा जंगलराज ही याद रहता है। बिहार में अब मंगलराज है। सड़क, बिजली, पानी, रोजगार, हर क्षेत्र में बिहार तरक्की कर रहा है।" हुसैन ने पीएम मोदी की 18 जुलाई को मोतिहारी में होने वाली यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी हर बार बिहार को कुछ नया तोहफा देते हैं। उन्होंने पटना एयरपोर्ट के कायाकल्प का उदाहरण देते हुए बिहार के विकास को रेखांकित किया।

महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं पर हुसैन ने कहा, "मराठी भाषा का सम्मान है, लेकिन हिंदी बोलने वालों को मारना गलत है। कानून को हाथ में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है।"

उल्लेखनीय है चुनावी सरगर्मियों के बीच बिहार में सियासी घमासान चरम पर है। एक तरफ सरकार विकास और सुशासन का दम भर रही है, तो दूसरी ओर विपक्ष जंगलराज का राग अलाप रही है।

Similar Posts