< Back
Top Story
लता मंगेशकर चौक में डंपर ने 7 लोगों को कुचला, एक की मौत
Top Story

अयोध्या में दिखा रफ़्तार का कहर: लता मंगेशकर चौक में डंपर ने 7 लोगों को कुचला, एक की मौत

Jagdeesh Kumar
|
9 April 2025 7:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लता मंगेशकर चौक में एक तेज रफ़्तार डंपर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका इलाज राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है। हादसा मंगलवार - बुधवार की देर रात का है।

क्या बोले डॉक्टर?

अयोध्या के श्री राम अस्पताल के एक आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शाक्य ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, "घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक मरीज को मामूली चोट आई है, जिसका इलाज यहां चल रहा है, अन्य पांच को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं, एक मरीज की हालत ठीक है जिसका इलाज श्रीराम अस्पताल में ही चल रहा है।”

घायलों ने बताई आपबीती

घटना में घायल हुए लोगों में से एक राजा बाबू ने बताया, "लता मंगेशकर चौक पर एक तेज़ रफ़्तार डंपर ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। मैं अपनी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। डंपर ने कई लोगों और गाड़ियों को टक्कर मारी और एक व्यक्ति को कुचल दिया। एक व्यक्ति जो खाना खा रहा था उसकी मृत्यु हो गई। मेरे पैर, छाती और सिर पर चोटें आई हैं। मेरी गाड़ी पूरी तरह खत्म हो गई है।”

Similar Posts