< Back
Top Story
हनुमान जयंती पर आज कर लें ये ख़ास उपाय, बजरंगबली हर लेंगे सारे संकट
Top Story

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर आज कर लें ये ख़ास उपाय, बजरंगबली हर लेंगे सारे संकट

Jagdeesh Kumar
|
12 April 2025 9:22 AM IST

Hanuman Jayanti Special: आज यानी 12 अप्रैल को पूरे देश हनुमान जयंती का महापर्व मनाया जा रहा है। सनातन धर्म में भगवान हनुमान जिसे बजरंगबली भी कहा जाता है, उनकी पूजा अत्यंत पवित्र और प्रभावशाली मानी जाती है। इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है। मान्यता है कि हनुमानजी की प्रतिदिन उपासना करने से वो भक्तों के सारे दुख हर लेते हैं।

हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती का पर्व चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 12 अप्रैल को पड़ रहा है। बात करें पूजा के शुभ मुहूर्त की तो 12 अप्रैल की सुबह 4 बजकर 29 मिनट से लेकर 5 बजकर 59 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा। शाम 06:45 से रात 08:09 बजे तक पूजा का मुहूर्त रहेगा।

हनुमान चालीसा का पाठ करें

शास्त्रों में कहा गया कि "जो शत बार पाठ कर जोई, छूटहि बंदि महा सुख होई" मतलब जो व्यक्ति 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसका जीवन सुखमय हो जाता है, उसे जीवन के सारे दुखो से मुक्ति मिल जाती है। एक साथ 100 बार पाठ नहीं कर पा रहे तो इसे 10-10 बार करके भी पढ़ा जा सकता है।

श्रीराम स्तुति करना

हनुमान जी के सामने श्रीराम स्तुति का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। पहले भगवान राम को याद करते हुए श्री रामचंद्र कृपालु भज मन, हरण भव भय दारुणम्" मंत्र का जाप करें और फिर "राम राम" नाम मंत्र का जाप भी करें। इसके बाद 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए उपाय

मन्याता के अनुसार दोपहर 11.30 बजे से 12.30 के बीच हनुमान जी को लड्डू और तुलसी का भोग लगाएं। ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी।

Similar Posts