< Back
Top Story
गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में बिहार पुलिस का एक्शन, STF एनकाउंटर में एक आरोपी ढेर
Top Story

Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में बिहार पुलिस का एक्शन, STF एनकाउंटर में एक आरोपी ढेर

Jagdeesh Kumar
|
8 July 2025 9:03 AM IST

बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में अब बिहार पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। सोमवार को एक आरोपी उमेश को गिरफ्तार किया था। अब आज यानी मंगलवार को पटना की स्पेशल टीम को एक और सफालता हाथ लगी है। पटना सिटी के माल सलामी इलाके में इसी केस से जुड़े अपराधी विकास उर्फ राजा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है।

कैसे हुई आरोपी राजा की मौत?

दरअसल, मंगलवार सुबह आरोपी विकास उर्फ राजा नामक आरोपी के मालसलामी इलाके में होने की सूचना मिली थी। इसी ने खेमका की हत्या से जुड़े लोगों को हथियार दिया था। पुलिस राजा को पकड़ने पहुंची, जहां राजा ने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी राजा मारा गया।

दो अन्य आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

गिरफ्तार शूटर उमेश ने पुलिस को उदयगिरी अपार्टमेंट में अन्य आरोपियों की सूचना दी थी। जिसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरी अपार्टमेंट के नंबर 601 में छापेमारी की। जिसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी इन्वेस्टीगेशन चल रही है जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

10 लाख की दी गई थी सुपारी

पुलिस ने शूटर उमेश को गिरफ़्तार कर लिया है। जो कि पटना सिटी में रहने वाला है। उमेश पहले दिल्ली में विजय नाम से रहता था। गोपाल खेमका मर्डर केस में 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। शूटर को एक लाख रुपये एडवांस भी दिया गया था। शूटर उमेश 24 जून को ही दिल्ली से पटना आया था।

4 जुलाई को हुई थी हत्या

4 जुलाई की रात करीब 11 बजे पटना के गांधी मैदान साउथ क्षेत्र में व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यही नहीं साल 2019 में गोपाल खेमका के बड़े बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद गोपाल खेमका को सुरक्षा भी दी गई थी। सुरक्षा पिछले वर्ष ही हटाई गई थी।

Similar Posts