< Back
Top Story
एलन मस्क के आसमानी उड़ान का सपना फिर टूटा, SpaceX मिशन का स्टारशिप रॉकेट उड़ते ही फटा
Top Story

Elon Musk News: एलन मस्क के आसमानी उड़ान का सपना फिर टूटा, SpaceX मिशन का स्टारशिप रॉकेट उड़ते ही फटा

Jagdeesh Kumar
|
7 March 2025 9:30 AM IST

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को एक बार फिर झटका लगा है। स्पेसएक्स मिशन की आठवीं परीक्षण असफल रही। जैसे परीक्षण उड़ान के लिए रॉकेट आसमान में छोड़ा गया आसमान में पहुंचते ही कुछ ही मिनटों में इंजन बंद हो गया और रॉकेट धुआं-धुआं हो गया। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई थी, जिसके वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं।

कंपनी ने दिया जवाब

दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में अंतरिक्ष यान आग के गोले जैसा दिखाई देने लगा। वहीं, कंपनी ने इसे पूरी असफलता नहीं मान रही। उनका कहना है कि इस लॉन्चिंग के दौरान सुपर हेवी बूस्टर ने सफालतापूर्वक काम किया और स्पेसएक्स को महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ।

स्टारशिप से टूटा संपर्क

403 फुट लंबे (123) इस रॉकेट ने टेक्सास से सूरज ढलने से ठीक पहले उड़ान भरी। उड़ान के पहले चरण में सब ठीक रहा और सुपर हेवी बूस्टर भी सफालता पूर्वक काम किया। लेकिन अंतरिक्ष यान अपने पूर्वनिर्धारित मार्ग आगे नहीं बढ़ सका और नियंत्रण खो बैठा। हालांकि कंपनी ने इसे पूर्वानियोजित बताया है।

दो महीने पहले भी हुआ था प्रक्षेपण

आज से दो महीने पहले जनवरी में भी स्टारशिप का प्ररिक्षण किया गया था, तब विस्फोट के बाद जलते हुए मलबे तुर्क और कैकोस पर गिरे थे। नासा सहित पूरे दुनिया की नज़र मस्क के इस प्रयोग में बनी हुई है। अंतरिक्ष एजेंसी नाजा ने इस दशक के अंत में अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने के लिए स्टारशिप को पहले ही बुक कर लिया है।

Similar Posts