< Back
Top Story
लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग से यौन शोषण के बढ़ते मामलों के बाद सायबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Top Story

धोखे का शिकार बन रहीं मध्‍यप्रदेश की छात्राएं: लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग से यौन शोषण के बढ़ते मामलों के बाद सायबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Pushpendra Raghuwanshi
|
16 Jun 2025 5:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते कुछ महीनों में 'लव जिहाद' से जुड़े कई चौंकाने वाले मामले सामने आने के बाद राज्य साइबर पुलिस हरकत में आ गई है। खासतौर पर छात्राओं और युवतियों को सोशल मीडिया के जरिए फंसाकर ब्लैकमेलिंग और यौन शोषण के मामलों में वृद्धि के मद्देनज़र पुलिस ने एक विशेष एडवाइजरी जारी की है।

इस एडवाइजरी में लड़कियों और महिलाओं को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने, अंतरंग फोटो या वीडियो बनाने और उन्हें साझा करने से साफ मना किया गया है। पुलिस का कहना है कि कई घटनाओं में युवतियों को पहले प्रेमजाल में फंसाया गया और फिर उनकी अश्लील तस्वीरें या वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया।

कैसे फंसाया जाता है: पुलिस ने किया खुलासा

राज्य साइबर पुलिस के मुताबिक, संगठित गिरोह और जालसाज युवक स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर और सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों और सिंगल महिलाओं को टारगेट बनाते हैं। ये लोग महंगी लाइफस्टाइल, लग्जरी गाड़ियां और गैजेट्स का दिखावा करते हैं, ताकि लड़कियों का भरोसा जीत सकें।

शुरुआत में ये लोग सहयोगी और शरीफ बनने का नाटक करते हैं, फिर उन्हें होटल, रेस्टोरेंट या पब में बुलाकर नशे की हालत में उनका यौन शोषण करते हैं और छिपे कैमरों से फोटो-वीडियो बना लेते हैं। इनका इस्तेमाल बाद में ब्लैकमेलिंग के लिए किया जाता है।


पुलिस ने दी सलाह

एडवाइजरी में पुलिस ने लड़कियों और महिलाओं को इन बातों का ध्यान रखने की सलाह दी है:

- अपने मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो/वीडियो न बनाएं और न ही किसी को बनाने दें।

- बिना सत्यापन के किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें, खासकर सोशल मीडिया और स्कूल-कॉलेज में।

- किसी की लग्जरी लाइफस्टाइल के लालच में न आएं और नशे से दूर रहें।

- ऑनलाइन फ्रेंड्स से अकेले मिलने से बचें।

- किसी भी संदिग्ध घटना की तत्काल शिकायत cybercrime.gov.in या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें।


Similar Posts