< Back
Top Story
आज जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे करें चेक?
Top Story

लाखों विद्यार्थियों का इंतजार होगा खत्म: आज जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे करें चेक?

Jagdeesh Kumar
|
12 May 2025 7:37 AM IST

CBSE Result 2025: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) आज यानी सोमवार को किसी भी समय बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर सकता है।

देश के लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म होने को है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) आज यानी सोमवार को किसी भी समय बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर सकता है। 10वीं और 12वीं. के लगभग 42 लाख से अधिक छात्र इस दिन लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब उनके सब्र का फल मिलने जा रहा है।

पिछले वर्ष 13 मई को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए थे। ऐसे में इस साल आज यानी 12 मई सोमवार होने के कारण परिणाम घोषित हो सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अपने नतीजों को छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे और डाउनलोड भी कर सकेंगे।

इतने छात्रों ने परीक्षा में लिया था भाग

इस साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में करीब 42 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 24.12 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 17.88 लाख छात्र शामिल हुए थे। ध्यान रहे डिजिटल साइबर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में किसी भी आधिकारिक साइट से ही परिणाम चेक करें।

डिजिलॉकर से कैसे चेक करें परिणाम?

  • सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप कर जाएं न हो तो डाउनलोड करें।
  • अब digiLocker.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर, कक्षा और स्कूल कोड व 6 अंकों का पिन दर्ज करें।
  • अब रजिस्टर नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करें।
  • अब स्क्रीन पर आपको परिणाम दिख जाएगा। इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

उमंग ऐप से कैसे चेक करें परिणाम?

  1. उमंग ऐप को डाउनलोड करें।
  2. ऐप के अंदर शिक्षा अनुभाग पर जाएं।
  3. अब सीबीएसई का चुनाव करें।
  4. आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  5. परिणाम आपके सामने है।

SMS के ज़रिए भी आसानी से चेक कर सकते हैं परिणाम

  • मैसेज में जाकर cbse10/ cbse12 टाइप करें।
  • इसे 7738299899 पर भेज दें।
  • अब आपको आपका परिणाम एसएमएस के माध्यम से ही प्राप्त हो जाएंगे।
Similar Posts