< Back
Top Story

मथुरा की DPRO किरण चौधरी रिश्वत लेते ट्रैप
Top Story
Breaking News: मथुरा की DPRO किरण चौधरी रिश्वत लेते ट्रैप, लखनऊ ACB की बड़ी करवाई
|4 Feb 2025 1:28 PM IST
Breaking News : उत्तरप्रदेश। मथुरा की DPRO किरण चौधरी रिश्वत लेते ट्रैप की गई हैं। लखनऊ ACB द्वारा की गई यह बड़ी करवाई है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से DPRO किरण चौधरी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। उन्हें लखनऊ लाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार DPRO किरण चौधरी रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप की गई हैं।
बताया जा रहा है कि, मथुरा की जिला पंचायत राज अधिकारी पीसीएस किरण चौधरी को लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने कार्यालय को पूरी तर घेर लिया। टीम द्वारा कार्यालय में रखे दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। किरण चौधरी 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हुई हैं।