< Back
Top Story
इस राज्य में निकली 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा दिए होगी नियुक्ति
Top Story

Assistant Professor Recruitment 2025: इस राज्य में निकली 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा दिए होगी नियुक्ति

Jagdeesh Kumar
|
7 April 2025 8:56 AM IST

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और पढ़े- लिखे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बिहार में 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने इसका विज्ञापन जारी किया है। जिसके तहत 8 अप्रैल 2025 से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.i पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती की ख़ास बात ये है कि इसमें कोई भी लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी।

विभागवार पदों की संख्या

* एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (निश्चेतना)- 125

* औषधि- 120

* स्त्री रोग एवं प्रसव- 120

* शिशु रोग- 106

* पैथोलॉजी- 84

* हड्डी रोग- 76

* रेडियोथेरेपी- 76

* इमरजेंसी मेडिसिन- 74

* रेडियोलॉजी- 73

* एनाटॉमी- 69

* टीबी एंड चेस्ट- 68

* चर्म व रति रोग- 67

* नाक, कान व गला- 65

* नेत्र रोग- 64

* मनोरोग- 63

* फिजियोलॉजी- 62

* माइक्रोबायोलॉजी- 60

* बायोकेमिस्ट्री- 60

* फार्माकोलॉजी- 59

* एफएमटी- 59

* पीएसएम- 56

* पीएमआर- 43

* जेरियाट्रिक्स- 36

* दंत रोग- 23

* स्पोर्ट्स मेडिसिन- 03

आवेदन शुल्क

जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं उन्हें ऑनलाइन भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क रखी गई है। जबकि बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए 25 रुपये है।

क्या होनी चाहिए योग्यता?

आपको बता दें इन पदों में भर्ती के लिए आपके पास संबंधित क्षेत्र में एमडी/ एमएस/ डीएनबी/ एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में कम से कम तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो सभी वर्गों के लिए 48 वर्ष अधिकतम आयु रखी गई है।

कैसे होगी नियुक्ति?

खास बात ये है कि इस भर्ती में लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। चयन शैक्षणिक योग्यता के अंकों और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास एमडी/ एमएस, पीएचडी, और सरकारी क्षेत्र में कार्यानुभव का भी मूल्यांकन किया जाएगा। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मई 2025 है।

Similar Posts