< Back
Top Story
आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होगी बॉक्सिंग…
Top Story

नई दिल्‍ली: आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होगी बॉक्सिंग…

Swadesh Digital
|
7 Jun 2025 1:09 PM IST

दीपक उपाध्याय, नई दिल्ली: देश में जल्द ही आईपीएल की तर्ज पर बॉक्सिंग भी आयोजित की जाएगी,यह बात भारतीय एमेच्योर बॉक्सिंग महासंघ (IABF) के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा ने कही। मिश्रा ने स्वदेश को बताया कि देश में बॉक्सिंग का बड़ा स्कोप है और यहां बड़ी संख्या में प्रतिभाएं भी हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारतीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें बेहतर तैयारी और फंड की जरुरत है। ताकि बॉक्सिंग का खेल और मशहूर हो सके।

डॉ. मिश्र ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित करने में कई राज्यों ने रुचि दिखाई है। हमारी कोशिश है कि ऐसे आयोजकों को IABF की ओर से वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, केंद्र सरकार की 75:25 योजना के तहत भी उन्हें बॉक्सिंग उपकरण भी दिए जाएंगे। इस तरह की प्रतियोगिताओं से बॉक्सिंग में ज्य़ादा से ज्य़ादा प्रतिभाओं को खेलने का मौका मिलेगा। साथ ही इस खेल में प्रायोजक भी आएंगे और भारतीय बॉक्सिंग खिलाड़ियों के आने वाले एशियन और ओलंपिक खेलों में पदक जीतने की उम्मीद भी बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि हमने बॉक्सिंग के लिए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और बेहतर प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं को भेजना भी शुरु कर दिया है और हाल ही में श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित एशियन अंडर-22 और यूथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने एक स्वर्ण, छह रजत और दस कांस्य पदक हासिल किए। इस टीम में 19 मुक्केबाज, 2 कोच, 2 मैनेजर, 5 तकनीकी अधिकारी और 4 पदाधिकारी शामिल थे।

पाँच तकनीकी अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में भाग भी लिया। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कंबोडिया, फ्रेंच पोलिनेशिया, IBA-इंडिया, इंडोनेशिया, इराक, कज़ाखस्तान, किर्गिज़स्तान, कुवैत, मलेशिया, मंगोलिया, नेपाल, न्यूज़ीलैंड, IBA-पाकिस्तान, सऊदी अरब, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, उज़्बेकिस्तान और वियतनाम कुल 23 देशों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया।

Similar Posts