< Back
Top Story
तेलंगाना में हमारे जंगलों को काटना बंद करें…दिल्ली में बीजेपी नेता ने लगवाए होर्डिंग्स
Top Story

राहुल गांधी: तेलंगाना में हमारे जंगलों को काटना बंद करें…दिल्ली में बीजेपी नेता ने लगवाए होर्डिंग्स

Jagdeesh Kumar
|
5 April 2025 10:29 AM IST

हैदराबाद विश्वविद्यालय से सटे कांचा गाचीबोवली गांव में काटे जा रहे जंगल का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद दिल्ली में बीजेपी नेता और प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने होर्डिंग्स लगवाए हैं। जिसमें बग्गा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला किया है। होर्डिंग्स में लिखा है कि राहुल गांधी जी कृपया तेलंगाना में हमारे जंगलों को काटना बंद करें। बता दें इससे पहले, 3 अप्रैल को भाजपा ने तेलंगाना में जंगल काटने के विरोध में कई होर्डिंग्स लगाई थीं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, तेलंगाना में राज्य सरकार ने 400 एकड़ ज़मीन को तेलंगाना इंटस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉपरेशन को आवंटित किया है। जहां से पेड़ों को काटा जा रहा है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों और पर्यावरणविदों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह वन संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन हो रहा है। हालांकि इस पर राज्य सरकार का कहना है कि वो किसी प्रकार के क़ानून का उल्लंघन नहीं कर रही।


सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें तेलंगाना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को निर्देश दिए गए कि वो पेड़ काटे जाने वाली जगह का दौरा करें और रिपोर्ट पेश करें। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की। पीठ ने तेलंगाना के मुख्य सचिव को भी निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक कांचा गाचीबाउली जंगल में कोई पेड़ नहीं काटा जाए।

Similar Posts