< Back
Top Story
बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की आपस में हुई भिड़ंत, पाँच की मौत, कई घायल
Top Story

राजस्थान: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की आपस में हुई भिड़ंत, पाँच की मौत, कई घायल

Jagdeesh Kumar
|
22 July 2025 8:21 AM IST

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे-11 पर सिखवाल उपवन के पास दो कार आपस में आमने सामने टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पाँच लोगों की मौत हुई है जबकि 5 ही लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई है और जाँच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

बीती रात श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ मार्ग पर दो स्विप्ट डिज़ायर कारों की आपस में ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। ये भिड़ंत इतने जोरदार थी कि कुछ लोग तो गाड़ी के शीशे से ही बाहर आ गए। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई है। कारों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया है। पुलिस की टीम और बचाव दल मौके पर मौजूद रहा है। घटना के कारण काफी समय तक यातायात भी बाधित रहा है।

सड़क पर बिखर गए थे शव

जानकारी के मुताबिक एक कार में अभयसिंह पुरा, दिनेश जाखड़ और मदन सारण की मौके पर ही मौत हो गई। इसी कार में बैठे मनोज जाखड़ की मौत रास्ते में हुई है। वहीं, दूसरी कार में सवार संतोष कुमार, मल्लूराम, जितेंद्र, लालचंद्र गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जब स्थानीय लोग और पुलिस की टीम पहुंची तो लोगों का शव सड़क में बिखरा पड़ा था। फ़िलहाल पुलिस मामले में गहराई से जाँच कर रही है।

Similar Posts