< Back
Top Story
हापुड़ में बिहार के कुख्यात इनामी अपराधी को पुलिस ने किया ढेर, 24 से ज्यादा मामले थे दर्ज
Top Story

उत्तर प्रदेश: हापुड़ में बिहार के कुख्यात इनामी अपराधी को पुलिस ने किया ढेर, 24 से ज्यादा मामले थे दर्ज

Jagdeesh Kumar
|
28 July 2025 11:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बड़ी घटना हुई। नोएडा एसटीएफ, यूपी पुलिस और बिहार पुलिस ने बिहार के कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को मार गिराया। डब्लू यादव पर बिहार में 24 से ज्यादा मामले दर्ज थे, जिनको देखते हुए उस पर ₹50,000 का इनाम भी रखा गया था। पुलिस और डब्लू के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वह घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बेगूसराय का रहने वाला था डब्लू

डब्लू यादव पर हत्या, अपहरण और रंगदारी जैसे गंभीर अपराधों के साथ-साथ बिहार में एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल के नेता की हत्या का आरोप था। पुलिस ने जानकारी दी कि वह लंबे समय से फरार था और अपने रसूख तथा नेटवर्क के दम पर गिरफ्तारी से बचता आ रहा था। बिहार पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित कर रखा था। वह बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था।

पुलिस अधिकारी ने की पुष्टि

घटना की पुष्टि करते हुए यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, “हमें विश्वसनीय सूचना मिली थी कि डब्लू यादव हापुड़ में छिपा हुआ है। उसी आधार पर हमने बिहार पुलिस के साथ मिलकर सटीक योजना बनाते हुए इलाके को घेर लिया। घेराबंदी के दौरान उसे आत्मसमर्पण का मौका दिया गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।”

मौके से हथियार, मोबाइल सहित अन्य चीजें बरामद

पुलिस के मुताबिक, डब्लू यादव की लोकेशन को ट्रेस करने में टेक्निकल सर्विलांस की बड़ी भूमिका रही। टीम ने जब उस स्थान को घेरा, तो डब्लू यादव ने भागने की कोशिश की और अपने हथियार से गोलियां चलाईं। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और कुछ ही मिनटों में ऑपरेशन पूरा कर लिया गया।

मौके से हथियार और मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिससे उसके नेटवर्क की और जानकारी मिल सकती है। पुलिस अब उसके संपर्क में रहे अन्य अपराधियों की तलाश में दबिश दे रही है।

Similar Posts