< Back
Top Story
अब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देंगे एलन मस्क, नई राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान
Top Story

Elon Musk Political Party: अब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देंगे एलन मस्क, नई राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान

Jagdeesh Kumar
|
6 July 2025 8:46 AM IST

अमेरिका की राजनीति में अब एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। अमेरिका में अब डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के अलावा तीसरी पार्टी भी दिखेगी। जी हां, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है जिसका नाम उन्होंने ‘अमेरिकन पार्टी’ रखा है। अपने एक्स प्लेटफॉर्म में उन्होंने इसकी जानकारी दी।

बता दें बहुचर्चित वन बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक मस्क के बीच तनातनी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दिया था। अब अमेरिका के 249वें. स्वतंत्रता दिवस के दिन डोनाल्ड ट्रंप ने इस बिल पर हस्ताक्षर करके उसे कानून बना दिया। इसी के बाद एलन मस्क ने अमेरिकन पार्टी बनाने का ऐलान किया।

आपकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई पार्टी

एलन मस्क ने एक्स पर लिखा- “2 से 1 के अनुपात में, आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और आपको यह मिल जाएगी!

जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है, तो हम एक पार्टी प्रणाली में रहते हैं, लोकतंत्र में नहीं।

आज, अमेरिका पार्टी आपको आपकी आज़ादी वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।”


क्यों बनाई गई नई पार्टी?

मस्क ने 4 जुलाई के दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोल पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लोगों से पूछा कि - स्वतंत्रता दिवस यह पूछने का सबसे सही समय है कि क्या आप दो-पक्षीय (कुछ लोग इसे एक-पक्षीय कहते हैं) प्रणाली से स्वतंत्रता चाहते हैं! क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?

इस पर करीब 65.4 फीसदी लोगों ने हां में वोट किया जबकि 34.6% लोगों ने ना में जवाब दिया।

Similar Posts