< Back
Top Story
सोने के अलावा अक्षय तृतीया के दिन खरीदे ये पांच चीजें, जीवन में आएगी सुख समृध्दि
Top Story

Akshaya Tritiya 2025: सोने के अलावा अक्षय तृतीया के दिन खरीदे ये पांच चीजें, जीवन में आएगी सुख समृध्दि

Jagdeesh Kumar
|
30 April 2025 9:51 AM IST

आज यानी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जा रही है। इसे अखा तृतीया भी कहा जाता है। इसे सनातन धर्म में साल का सबसे पावन और शुभ दिन माना जाता है। अक्षय का अर्थ कभी समाप्त न होने से है। इसका मतलब इस दिन कोई भी खरीददारी और शुभ कार्य बिना किसी मुहूर्त के किए जा सकते है। यही कारण है कि इस दिन देश भर में शादी, मुंडन जैसे शुभ कार्य किए जाते हैं।

अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी की खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से उसमें कई गुना बढ़ोतरी होती है। लेकिन आज के समय में सोना चांदी इतना महंगा हो चुका है कि आम आदमी को इसे खरीदने के लिए काफी विचार करना पड़ता है। ऐसे हम आपको बताने जा रहे सोने के अलावा ऐसे पांच चीजें जिन्हें घर में लाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं।

डिजिटल गोल्ड या गोल्ड ईटीएफ

सोना महंगा हो गया है इसीलिए आज के डिजिटल युग में गोल्ड ETF और डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते है। यह सोने के गहनों से काफी सस्ता पड़ेगा। इसके अलावा इस दिन सम्पत्ति में निवेश करना भी बेहद शुभ होता है।

चांदी

चांदी को मानसिक शांति और संतुलन के लिए शुभ माना जाता है। यह सोने से कम कीमत में भी खरीदा जा सकता है। आज के दिन चांदी के बर्तन, सिक्के और पूजा थाल खरीद सकते हैं। साथ ही सिल्वर ईटीएफ में भी निवेश कर सकते हैं।

साबुत धनिया

जो लोग किसी कारणवश सोने या चांदी की खरीदारी नहीं कर पा रहे, तो उन्हें अक्षय तृतीया के दिन साबुत धनिया घर में लाना चाहिए। इससे सारी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं।

तुलसी का पौधा

तुलसी औषधि और धार्मिक दोनों महत्व रखती है। अक्षय तृतीया जिसे तुलसी विवाह के रूप में भी जाना जाता है , इस दिन तुलसी को घर लाना या किसी को उपहार में देना शुभ होता है।

अनाज या मसालों की खरीदारी

अक्षय तृतीया के दिन चावल, दाल, गेहूं और नमक जैसी चीजें भी खरीद सकते हैं। इस दिन मसालों की खरीदारी भी कर सकते हैं। इस दिन जरूरतमंदों को अनाज और मसालों का दान देना चाहिए।

Similar Posts