< Back
Top Story
उड़ान भरते ही बंद हो गए थे दोनों इंजन... अहमदाबाद प्लेन हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
Top Story

AI 171 Crash Report: उड़ान भरते ही बंद हो गए थे दोनों इंजन... अहमदाबाद प्लेन हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Jagdeesh Kumar
|
12 July 2025 7:10 AM IST

अहमदाबाद विमान हादसा तो याद ही होगा जिसमें करीब 260 लोगों की जान चली गई थी। 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर भारतीय विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो ने अपनी 15 पेज की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद दोनों इंजन काम करना बंद कर दिए थे।

यहां समझिए विमान हादसे में उस दिन हुआ क्या था?

एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की शुरूआती जाँच के मुताबिक विमान AI 171 ने दोपहर 01:38:42 IST टेकऑफ किया और 1 सेकंड बाद फ़्यूल RUN से CUTOFF मोड़ में चला गया। 5 सेकंड बाद 01:38:47 IST विमान की पावर सप्लाई बंद हो गई और Ram Air Turbine सक्रिय हो गया। जो ये बताता है कि टेक ऑफ के बाद ही दोनों इंजनों ने काम करना बंद कर दिया और विमान 32 सेकंड हवा में रहने के बाद सीधे नीचे आ गया।

क्या होता है RAT?

Ram Air टरबाइन एक आपातकालीन पंखा होता है जो छोटे छोटे प्रोपलेयर जैसा दिखता है। यह विमान की बिजली सप्लाई में समस्या होने पर बाहर आता है और हवा की गति का उपयोग करते हुए विमान को ऊंचाई में रखने का प्रयास करता है। इससे लगता है कि विमान का ईधन ईंजन तक नहीं पहुंच सका और इंजन बंद हो गए।

दोनों पायलटों के बीच बातचीत से भी हुआ खुलासा

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर की रिकॉर्डिंग में सुनाई दे रहा है कि एक पायलट ने दूसरे से पूछा ‘तुमने इंजन क्यों बंद किया’ लेकिन दूसरे को ख़ुद भी नहीं समझ आया कि यें क्या हुआ और उसने जवाब दिया नहीं मैंने कुछ नहीं किया।’ इस रिकार्डिंग से लग रहा है कि विमान में कोई तकनीकी समस्या थी हालांकि जाँच में अभी तक कोई तकनीकी समस्या की बात सामने नहीं आई।

मौसम में कोई खराबी नहीं और पक्षी से भी टकराने के संकेत भी नहीं मिले

रिपोर्ट में बताया गया कि घटना के समय मौसम एक दम साफ़ था और हवा भी अनुरूप चल रही थी। विमान के किसी पक्षी से भी टकराने के संकेत नहीं मिले हैं। दोनों पायलट भी अनुभवी और एक दम स्वस्थ थे। इसके वाबजूद ये हादसा कैसे हुआ ये अभी भी बड़ा प्रश्न बना हुआ है।

Similar Posts