< Back
Top Story
सुबह - सुबह फिर कांपी धरती, इस बार दिल्ली से 2,000 किलोमीटर था केंद्र
Top Story

भूकंप: सुबह - सुबह फिर कांपी धरती, इस बार दिल्ली से 2,000 किलोमीटर था केंद्र

Jagdeesh Kumar
|
25 Feb 2025 8:35 AM IST

आज में मंगलवार की सुबह पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी सुबह 6.10 मिनट में 5.1 रिक्टर का तेज भूकंप आया था। हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। इस बार भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी के 90 किलोमीटर अंदर था। बताते चले बीते दिन यानी सोमवार सुबह 11:46 बजे दिल्ली NCR में भी भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए थे। जिसमें नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम की धरती कांपी थी।

लोगों ने सोशल मीडिया में दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया में कोलकाता और उड़ीसा के लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - कोलकाता में भूकंप! 5.3 रिक्टर झटके महसूस हुए जिससे मैं जाग गया और अब ये पोस्ट लिख रहा हूं।

वहीं, अन्य यूजर ने लिखा - भूकंप अलर्ट कोलकाता में सुबह 6:10 पर गूगल का अलर्ट मिला रिपोर्ट्स के मुतबिक उड़ीसा से 175 किलोमीटर दूर था। क्या किसी और को झटके महसूस हुए?

हिमाचल प्रदेश में भी आया था भूकंप

रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे। मंडी क्षेत्र के 31.48 डिग्री अक्षांश और 76.95 डिग्री देशांतर में इसका केंद्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 3.7 मापी गई थी। हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई थी।

3 भूकंपीय क्षेत्र में आता है पश्चिम बंगाल

बताते चले हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला भूकंपीय क्षेत्र 5 में आता है यानी यहां भूकंप आने के खतरे बने रहते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल का कोलकाता सिस्मिक जोन 3 में है। यानी यह गुजरात और बंगाल जैसे संवेदनशील इलाका नहीं है लेकिन यहां भी समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं।

Similar Posts