< Back
Top Story
जाते - जाते फरवरी ने दिखाए अपने तेवर, दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
Top Story

आज का मौसम: जाते - जाते फरवरी ने दिखाए अपने तेवर, दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Jagdeesh Kumar
|
27 Feb 2025 9:03 AM IST

दिल्ली, राजस्थान, यूपी, पंजाब, हरियाणा सहित संपूर्ण उत्तर भारत में गुरुवार को बादल छाएं रहेंगे। पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।

Weather Update: फरवरी के जाते-जाते मौसम ने फिर करवट बदली है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली, राजस्थान, यूपी, पंजाब, हरियाणा सहित संपूर्ण उत्तर भारत में गुरुवार को बादल छाएं रहेंगे। पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों में भी बुधवार को बारिश और बर्फबारी हुई।

दिल्ली और हरियाणा में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और हरियाणा के कई जिलों में बारिश हो सकती है। IMD ने हरियाणा के नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जिंद जिलों में बारिश के अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली के कुछ स्थानों (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइन्स, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडाका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर, डेरामंडी) पर हल्की बारिश/बूंदा बांदी होने की संभावना है।

राजस्थान और यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान और उत्तर प्रदेश आज गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे के पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद वहीं, राजस्थान के पिलानी, भिवारी में बारिश की संभावना जताई है।

पहाड़ों में बर्फबारी फिर हुई शुरू

मौसम विभाग के अनुसार आज 27 जनवरी सोमवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होगी। जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में मंगलवार से बर्फबारी जारी है। यहां के कई रास्ते बंद हो गए हैं। मौसम विभाग ने यहां 28 फरवरी तक बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताई है। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है।

Similar Posts