< Back
Top Story
दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत इन 14 राज्यों में भारी बारिश के अलर्ट, ओले और हिमपात से भी रखें सावधानी
Top Story

आज का मौसम: दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत इन 14 राज्यों में भारी बारिश के अलर्ट, ओले और हिमपात से भी रखें सावधानी

Jagdeesh Kumar
|
28 Feb 2025 9:46 AM IST

Weather Update: देश में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है कि जिसके कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, दक्षिण के राज्यों में जैसे लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आंधी चलने और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ों में जमकर हो रही बर्फबारी

पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ साथ जमकर बर्फबारी भी हो रही है। जम्मू कश्मीर में लंबे समय बाद बीते कुछ दिनों से जानकर बदरा बरस रहे हैं। यही नहीं यहां बर्फबारी भी हो रही है। वहीं, उत्तराखंड में आज यानी शुक्रवार को सुबह से ही बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में भी जमकर बर्फबारी हो रही है।

हिमाचल में बाधित हुआ यातायात

हिमाचल प्रदेश में बीते 48 घंटे से लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। यहां के कई रास्ते बाधित हो चुके हैं। कल्लू और मनाली जैसे शहरों में पर्यटक फंस गए हैं। इसके बावजूद वो इस हिमपात का लुफ्त उठा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के ज्यादातर शहरों में 1 फीट से भी ज्यादा बर्फ जमी हुई है।

इन राज्यों में भी तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली - हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा, यहां तेज हवा वाली भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। दक्षिण के कई राज्यों में मौसम बदलेगा।

Similar Posts