< Back
रायपुर
Chhattisgarh Elections 2025

Chhattisgarh Elections 2025

रायपुर

छत्तीसगढ़ चुनाव 2025: नामांकन की अंतिम तिथि आज, बीजेपी - कांग्रेस प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन के साथ भरेंगे पर्चा

Deeksha Mehra
|
28 Jan 2025 9:22 AM IST

Chhattisgarh Nikay Election Nomination 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगर निगम चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक जारी रही। आज 28 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है, जिसके बाद नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार आज बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य परियों के प्रत्याशी शक्ति प्रदर्शन के साथ आज नामांकन भरेंगे।

कब है वोटिंग

चुनाव के लिए वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बीच राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच प्रत्याशियों के चयन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है और इन दोनों प्रमुख दलों ने अपनी सूची भी जारी कर दी है।

10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव

इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं, जिनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। 27 जनवरी तक छत्तीसगढ़ में कुल 3004 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इनमें महापौर और अध्यक्ष पद के लिए 234 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है, जबकि पार्षद के लिए 2770 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

अब तक कितने हुआ नामांकन

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 3201 वार्डों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, जिनके लिए 27 जनवरी तक 3004 नामांकन हो चुके हैं। इनमें से 1261 वार्डों के लिए 2071 नामांकन दाखिल हुए, जबकि पहले 461 वार्डों में 699 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था। महापौर और अध्यक्ष पद पर नामांकन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है, जिसमें 171 उम्मीदवारों ने कल नामांकन दाखिल किया, जिससे इन पदों के लिए कुल 234 नामांकन हो गए।

ये दाखिल करेंगे आज नामांकन

रायपुर नगर निगम की बात करें तो यहां कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों में मुकाबला तेज है। आज चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे। महापौर पद के लिए कांग्रेस की दीप्ति दुबे और बीजेपी की मीनल चौबे नामांकन दाखिल करेंगी। दोनों पार्टियां अपने प्रत्याशियों के साथ रैली के रूप में रायपुर कलेक्टर के पास नामांकन दाखिल करने जाएंगी।


Similar Posts