< Back
Lead Story
Bagmati Express

Bagmati Express

Lead Story

Bagmati Express Accident: बागमती एक्सप्रेस एक्सीडेंट की होगी हाई लेवल जांच

Deeksha Mehra
|
12 Oct 2024 10:21 AM IST

Mysuru-Darbhanga Bagmati Express Collision : तिरुवल्लूर, तमिलनाडु। मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) शुक्रवार रात चेन्नई के पास कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में लगभग 19 यात्री घायल हो गए हैं। रेलवे ने इस घटना की हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल सभी जिला अस्पताल में भर्ती है। शनिवार सुबह दक्षिणी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त अनंत मधुकर चौधरी ने कावरपेट्टई दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह दुर्घटना रात करीब 8:30 बजे चेन्नई-गुडूर सेक्शन में पोन्नेरी और कावराईपेट्टई स्टेशनों के बीच हुई, जिससे ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। दक्षिणी रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने बताया कि ट्रेन को कावराईपेट्टई में नहीं रुकना था और उसे स्टेशन से गुजरना था।

रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि ट्रेन के चालक ने सिग्नल का सही पालन किया, लेकिन गलती से मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन पर चला गया। इसके कारण ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन चालक दल को जोरदार झटका लगा, जिससे यह दुर्घटना हुई।

ट्रेनों के रुट किये डायवर्ट

दुर्घटना के बाद फंसे यात्रियों को शनिवार को एक विशेष ट्रेन से दरभंगा रवाना किया गया। रेलवे ने यात्रियों को बसों से पोन्नेरी ले जाकर वहां से दो ईएमयू विशेष ट्रेनों से चेन्नई सेंट्रल पहुँचाया। रेलवे ने यात्रियों को भोजन और पानी की व्यवस्था भी की। विशेष ट्रेन सुबह 4:45 बजे दरभंगा के लिए रवाना हुई। इस बीच दक्षिणी रेलवे ने इस मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का रास्ता बदल दिया है।


Similar Posts