< Back
मध्यप्रदेश
भोपाल क्राइम ब्रांच के टीआई के घर चोरी, कैश के साथ ले गया सारे जेवर; पुलिस की जांच शुरू
मध्यप्रदेश

Bhopal Crime: भोपाल क्राइम ब्रांच के टीआई के घर चोरी, कैश के साथ ले गया सारे जेवर; पुलिस की जांच शुरू

Deeksha Mehra
|
19 Dec 2024 9:45 AM IST

Theft at Bhopal Crime Branch TI's House : भोपाल। मध्य प्रदेश में अब चोर की हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, भोपाल पुलिस का घर भी नहीं छोड़ रहे है। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है। यहां क्राइम ब्रांच के टीआई के घर घुसकर चोर ने एक लाख नकद के साथ सोने के सारे जेवर लेकर उड़ गया है। चोर सीसीटीवी में कैद हुआ है। घटना हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित 6 नंबर शिवाजी नगर की है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, बीते दिन बुधवार 18 दिसंबर को हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित 6 नंबर शिवाजी नगर स्थित भोपाल पुलिस की स्पेशल विंग क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अशोक मेरावी के घर एक बदमाश दिनदहाड़े ताला तोड़कर घुस गया।

टीआई ने बताया कि, अलमारी में रखे 1 लाख रुपये और जेवर गायब है। पांच मिनट में चोर लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, थाना प्रभारी अशोक मेरावी और पुलिस विभाग में ही पदस्थ उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि, चोर बिना मास्क के चोरी करने के लिए घर में घुसा और कुछ ही देर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। घर पर लगे जिन सीसीटीवी में चोर कैद हुआ है उसके आधार पर चोर की तलाश पुलिस कर रही है।

हबीबगंज पुलिस ने मामले में नकबजनी की वारदात के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि रेकी कर चोर ने वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान आरोपी ने घर के डॉग को स्टोर रूम में बंद कर दिया था।

Similar Posts