< Back
Lead Story

Salman Khan Death Threat
Lead Story
Salman Khan Death Threat: 1 महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, हिम्मत है तो बचा लो, लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर धमकी
|8 Nov 2024 9:21 AM IST
Salman Khan Death Threat : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है। मुंबई के ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में सलमान खान के लिए धमकी भरा मैसेज आया है। कंट्रोल रूम को गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात धमकी भरा मैसेज मिला। इसमें लिखा है कि सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर एक गाना लिखा गया है। वो गाना जिसने भी लिखा है उसे जान से मार दिया जाएगा। अगर बचा सकते हो तो बचा लो।
पुलिस के अनुसार, धमकी भरे मैसेज में आगे लिखा है कि, एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा। इतना ही नहीं गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा। अगर सलमान खान में हिम्मत है तो बचाएं उसे। फिलहाल इस मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है।