< Back
छत्तीसगढ़
6 Year Old Girl Murder Case

CG NEWS: 6 Year Old Girl Murder Case

छत्तीसगढ़

CG NEWS: दुर्ग की मासूम रेप पीड़िता का चाचा ही निकला बलात्कारी, दरिंदगी की हदें पार कर अपनी ही भतीजी को मार डाला...

Rashmi Dubey
|
7 April 2025 6:44 PM IST

6 Year Old Girl Murder Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की बच्ची का मर्डर हुआ है। बच्ची पर सेक्सुअल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, लाइटर से जलाया, फिर इलेक्ट्रिक शॉक देकर मारा है। इसके बाद लाश को कार की डिक्की में छिपाई।

पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए मृत बच्ची के चाचा को ही मुख्य आरोपी बताया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुखनंदन राठौर के अनुसार, शुरुआती जांच में 5 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांचों के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बच्ची के सगे चाचा ने ही इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया है।

कन्या भोज में गई मासूम की लाश कार में मिली

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की इस दिल दहला देने वाली घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट मोहन नगर थाने में दर्ज कराई गई। बताया गया कि बच्ची रविवार सुबह 9 बजे अपनी दादी के घर कन्या भोज में शामिल होने गई थी, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी। दिनभर तलाश के बाद शाम करीब 7.30 बजे सूचना मिली कि बच्ची की लाश दादी के घर के बाहर खड़ी एक कार की डिक्की में पड़ी है।

परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बच्ची को कार के अंदर सीट के नीचे लहूलुहान हालत में पाया। बच्ची के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे, यहां तक कि उसकी चमड़ी तक उधड़ चुकी थी। आनन-फानन में उसे दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

हत्यारे चाचा की पहचान के बाद उफना जन आक्रोश

वारदात सामने आने के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने देर रात जमकर बवाल किया। भीड़ ने कार मालिक के घर और उसकी कार में तोड़फोड़ की, साथ ही कार मालिक के घर में आग लगा दी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी फोर्स तैनात की।

इस बीच, पुलिस ने संदेह के आधार पर कार मालिक, उसके ड्राइवर और बच्ची के चाचा समेत कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ और टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। आखिरकार पुलिस को मिले सुराग और आरोपी के कबूलनामे ने चौंका दिया। बच्ची का बलात्कारी और हत्यारा उसका सगा चाचा ही निकला। पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है और अब उससे इस अमानवीय कृत्य से जुड़े बाकी सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।

घर में की दरिंदगी, फिर कार में छिपाई मासूम की लाश

एएसपी के मुताबिक, इस खौफनाक वारदात को बच्ची के ही चाचा ने उसके घर में अंजाम दिया। जब घर की दादी और बुआ पूजा के लिए बाहर गई थीं, तभी आरोपी ने मासूम के साथ पहले दरिंदगी की और फिर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने सबूत छुपाने के लिए लाश को घर के बाहर खड़ी कार में छिपा दिया।

यह कार अक्सर वहीं खड़ी रहती थी और आरोपी को पता था कि कार का एक दरवाजा लॉक नहीं होता है। इसी का फायदा उठाकर उसने बच्ची की लाश सीट के नीचे छिपा दी। एक्सपर्ट्स के अनुसार गर्मी के कारण शव पर फफोले और कालेपन के निशान उभर आए थे, जिससे वारदात की भयावहता और बढ़ गई।

Similar Posts