< Back
मनोरंजन
शाह बानो केस पर बन रही फिल्म

शाह बानो केस पर बन रही फिल्म

मनोरंजन

Film on Shah Bano Case: बड़े पर्दे पर दिखेगी ‘शाह बानो’ की कहानी, यामी गौतम निभाएंगी लीड रोल

Deeksha Mehra
|
15 Jan 2025 3:06 PM IST

Film on Shah Bano Case : हिंदी सिनेमा में बीते कुछ समय से रियाल लाइफ या रियाल इवेंट्स पर मूवीज बनाने का चलन बढ़ा है। चाहे इमरजेंसी हो, साबरमती रिपोर्ट, नीरजा, सुपर 30, तलवार, केसरी, एयरलिफ्ट जैसे मूवीज की लिस्ट काफी लंबी है। अब कुछ ऐसी ही एक और ऐतिहासिक फिल्म बनने जा रही है, जिसमें यामी गौतम अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।

इस फिल्म में ‘शाह बानो’ केस की कहानी को दिखाया जाएगा। जिसमें अहम भूमिका यामी गौतम निभाएंगी। बता दें कि, यामी गौतम ने कुछ महीनों पहले ही एक बेटे को जन्म दिया है और मां बनने के बाद ये उनकी पहली फिल्म होगी।

मोहम्मद अहमद खान वर्सेज शाह बानो बेगम केस पर बनने वाली फिल्म में यामी गौतम 62 साल की मुस्लिम महिला शाह बानो बेगम का किरदार निभाने जा रही हैं। इस रोल के लिए यामी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, ये फिल्म पूरी तरह से शाह बानो के जीवन और उनके संघर्षों पर आधारित होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह बानो केस पर आधारित इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स द्वारा इनसोम्निया मीडिया के विशाल गुरनानी और जूही पारेख मेहता मिलकर बनाएंगे। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन सुपर्ण वर्मा करेंगे।

सुपर्ण ‘फैमिली मैन सीजन 2’ बना चुके हैं और अपने सधे हुए डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं। यामी गौतम इस तरह का आइकॉनिक किरदार निभाने के लिए बेहद खुश नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके पास प्रतीक गांधी के साथ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धूम धाम’ भी है। जिसमें वो लोगों को गुदगुदाती नजर आएंगी।

क्या है शाह बानो केस

दरअसल, शाह बानो ने अपने पति मोहम्मद अहमद खान से तीन तलाक के बाद सुप्रीम कोर्ट में धारा 125 के तहत मेंटेनेंस के लिए पिटीशन फाइल की थी। शाह बानो के पति ने मुस्लिम पर्सनल लॉ का हवाला देते हुए कहा था कि मेंटेनेंस केवल इद्दत के दौरान दिया जाता है। ये कानूनी लड़ाई सात साल तक चली और अप्रैल 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो के पक्ष में फैसला सुनाया।


Similar Posts