< Back
Top Story
Saurabh Sharma Case Update

Saurabh Sharma Case Update

Top Story

Saurabh Sharma Case Update: कैश और 52 किलो सोना से उठा पर्दा, सौरभ शर्मा ने कोर्ट में खोले राज

Deeksha Mehra
|
29 Jan 2025 9:17 AM IST

Saurabh Sharma Case Update : भोपाल। पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) को लोकायुक्त ने 41 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। लंबे समय तक पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने अपने बचाव में यह दावा किया कि बरामद 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये की नगदी उसकी नहीं है। इसके अलावा जो अन्य प्रॉपर्टी और नगदी मिली है, उसका पूरा हिसाब उसके पास है।

सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशर ने कोर्ट में तर्क दिया कि सौरभ तो केवल एक मोहरा है और जिन लोगों को नाम सामने आने का डर है, उनसे सौरभ की जान को खतरा है। फिलहाल सौरभ और उसके सहयोगी चेतन शर्मा (Chetan Sharma) को 4 फरवरी तक लोकायुक्त की रिमांड पर भेज दिया गया है। इस दौरान उनसे 52 किलो सोने और 10 करोड़ रुपये के रहस्यों का खुलासा करने के लिए पूछताछ की जाएगी।

फिल्मी अंदाज में गिरफ्तारी:

सौरभ शर्मा सोमवार को कोर्ट में सरेंडर (Surrender) करने पहुंचा था। लेकिन अदालत ने जांच एजेंसी से डायरी मंगवाकर उसे अगले दिन आने का आदेश दिया था। वकील के मुताबिक, मंगलवार सुबह जब सौरभ कोर्ट जा रहा था, तो लोकायुक्त ने उसे बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया और उसे लोकायुक्त ऑफिस ले गए। यहां पर 5 घंटे तक उसकी पूछताछ की गई और उसकी निशानदेही पर चेतन गौर (Chetan Gaur) को भी हिरासत में लिया गया।

कोर्ट से मिली सात दिन की रिमांड

सौरभ शर्मा और चेतन गौर को कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर भेज दिया है। प्रथम जिला एवं अपर सत्र जज राम प्रताप मिश्र (Ram Pratap Mishra) की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जारी है, और इससे जुड़ी कई बड़ी बातें सामने आ सकती हैं। अब लोकायुक्त की टीम इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है, जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य और नाम हो सकते हैं।



Similar Posts