< Back
Lead Story
अनंतनाग के जंगल में आतंकवादियों ने दो जवानों का किया किडनैप
Lead Story

JK NEWS: अनंतनाग के जंगल में आतंकवादियों ने दो जवानों का किया किडनैप

Deeksha Mehra
|
9 Oct 2024 8:37 AM IST

Terrorists Kidnapped Two Soldiers : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के जंगलों में आतंकियों ने प्रादेशिक सेना (Territorial Army) के दो जवानों का अपहरण कर लिया। हालांकि एक जवान किसी तरह आतंकियों के चंगुल से निकलने में सफल रहा, लेकिन दूसरा अभी लापता है। सुरक्षा बल उसकी तलाश में जुटे हैं।

मतगणना के बीच तैनात थे जवान

सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने थे। इसे देखते हुए संवेदनशील जगहों पर कड़ी सुरक्ष व्यवस्था की गई थी। इसी के तहत जवानों को अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में स्थित शांगस के जंगल में तैनात थे। चुनाव परिणाम आते ही आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया। आतंकियों के कब्जे से बचकर आए जवान ने सेना को वारदात की सूचना दी। इसी आधार पर पुलिस व पैरा-मिलिट्री ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सुबह से जंगल में तलाशी अभियान जारी

यह घटना मंगलवार को घटी थी। देर रात तक जवानों ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। इसके बाद जवानों ने बुधवार सुबह से फिर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। संयुक्त टीम अलग-अलग टुकड़ियों में बंटकर जवान की तलाश कर रही है। जान बचाकर आए जवान को सुरक्षा बलों ने सुरक्षा में रखा है और उससे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जो जवान भागने में कामयाब हो गया है उसे आतंकियों द्वारा फिर निशाना बनाया जा सकता है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में हुए मतदान का रिजल्ट बुधवार 8 अक्टूबर को आ गया है। यहां कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) गठबंधन ने पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की है। नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को पार्टी प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने सीएम बनाने का ऐलान किया है।

Similar Posts