< Back
टेक अपडेट
अब व्हाट्सऐप की तरह मिलेगा चैटिंग का एक्सपीरियंस, शुरू किए ये फीचर्स
टेक अपडेट

Telegram ने किया कमाल: अब व्हाट्सऐप की तरह मिलेगा चैटिंग का एक्सपीरियंस, शुरू किए ये फीचर्स

Deepika Pal
|
6 Jun 2025 12:13 AM IST

हाल ही में टेलीग्राम ने भी अपने यूजर्स को व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की तर्ज पर नई सुविधा देने की ठान ली है।

Telegram :सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को नई सुविधाएं और फीचर्स की अपडेटेशन देते रहते है। हाल ही में टेलीग्राम ने भी अपने यूजर्स को व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम की तर्ज पर नई सुविधा देने की ठान ली है। जहां पर टेलीग्राम ने यूजर्स के लिए नई फीचर्स लॉन्च किए है। जो यूजर्स को बड़े ही कमाल के लगने वाले है।

जान लीजिए टेलीग्राम के इन फीचर्स के बारे में

आपको यहां पर टेलीग्राम के इन फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे है जो ऐप पर अपडेट हो गए है...

DM टू चैनल

यूजर्स के लिए टेलीग्राम पर इस फीचर को अपडेट किया गया है। जिसकी बात करें तो, इसमें आप किसी भी पब्लिक चैनल को सीधे डायरेक्ट मैसेज (DM) भेज पाएंगे। जहां पर सुझाव और सवाल-जवाब के बारे में अपडेट किया गया है। अब चैनल एडमिन्स से भी जुड़ पाना संभव हो गया है।

2- वॉइस मैसेज को ट्रिम कर पाएंगे

इस फीचर के अपडेट होने से आपको यह फायदा मिलेगा कि, आप वॉइस रिकॉर्ड के हिस्से को ट्रिम कर पाओंगे। अब Telegram आपको नया ऑप्शन देता है, जिसमें आप वॉइस मैसेज ट्रिम कर सकते हैं।

3-HD फोटो शेयरिंग

आपको टेलीग्राम की नई अपडेट या फीचर के साथ फोटो शेयरिंग का खास ऑप्शन मिल रहा है। जहां पर आप टेलीग्राम के जरिए फोटो को एचडी क्वालिटी में शेयर कर पाएंगे। जो फोटो आप भेजेंगे, उसकी डिटेल्स और क्वालिटी वैसे ही बनी रहेगी,अब फोटो ब्लर या खराब नहीं दिखेगी. अगर वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते टाइम कोई गलती हो जाए

4- ग्रुप टॉपिक्स के लिए नया टैब लेआउट

यहां पर टेलीग्राम पर खास प्रकार का फीचर अपडेट हुआ है जहां पर Telegram ग्रुप्स में अब टॉपिक्स को और अच्छे से मैनेज करने के लिए टैब लेआउट कर सकते है।

Similar Posts