< Back
टेक अपडेट
क्या आपने सोचा है कभी, प्लेन के टेकऑफ़ से पहले क्यों एयरप्लेन मोड पर रखना होता है फोन
टेक अपडेट

Airplane Mode: क्या आपने सोचा है कभी, प्लेन के टेकऑफ़ से पहले क्यों एयरप्लेन मोड पर रखना होता है फोन

Deepika Pal
|
14 Jun 2025 10:39 PM IST

टेक ऑफ से पहले प्लेन में क्रू मेंबर बार-बार मोबाइल फोन को एयरप्लेन मोड पर करने की बात कहते है। क्या इससे फ्लाइट को कोई खतरा होता है?

Airplane Mode: अहमदाबाद विमान हादसे ने जहां पर देश को हिला कर रख दिया है वहीं पर हादसे के बाद कई सवाल सामने आए है। फ्लाइट में यात्रा के दौरान कई तरह की सावधानी बरतनी पड़ती है। यहां पर टेक ऑफ से पहले प्लेन में क्रू मेंबर बार-बार मोबाइल फोन को एयरप्लेन मोड पर करने की बात कहते है। क्या इससे फ्लाइट को कोई खतरा होता है?चलिए जानते हैं ऐसा...

जानिए क्या होता है एयरप्लेन मोड

आपको बताते चलें कि, मोबाइल फोन में एयरप्लेन मोड मोबाइल सेटिंग में दिया होता है। जिसे ऑन करते ही आपके फोन की सभी वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे WiFi, मोबाइल नेटवर्क और Bluetooth बंद हो जाते हैं। इस मोड के जरिए किसी तरह सिग्नल भेजना आसान नहीं होता है।

आखिर फ्लाइट में क्यों ऑन करना होता एयरप्लेन मोड

आपको बताते चलें कि, फ्लाइट में यात्रा करने के दौरान एयरप्लेन मोड को ऑन करने के लिए कहा जाता है। इसके पीछे फ्लाइट से जुड़ी कई बातें आ जाती हैं।

1- अब एडवांस फ्लाइट्स में सेफ्टी सिस्टम काफी मजबूत होते हैं, लेकिन किसी भी तरह की टेक्नीकल समस्या से बचना जरूरी होता है। इसके लिए फ्लाइट मोड ऑन करना होता है।

2- फ्लाइट में पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच बहुत ही सटीक रेडियो सिग्नल और कम्युनिकेशन होता है इसके लिए एयरप्लेन मोड ऑन किया जाता है।

3- फ्लाइट जब 30,000 फीट की ऊंचाई पर होती है, तो वहां आपके मोबाइल नेटवर्क खुद ही काम करना बंद कर देता है।

एयरप्लेन मोड ऑन नहीं किया तो क्या होगा

अगर आप एयरप्लेन मोड ऑन नहीं करते है तो प्लेन के क्रैश होने के चासेंज बढ़ जाते हैं। पायलट और कंट्रोल टॉवर की बातचीत में रुकावट आ सकती है. आपकी डिवाइस की बैटरी तेजी से खत्म हो सकती है।कुछ फ्लाइट्स में In-Flight WiFi की सुविधा होती है, जिसमें एयरप्लेन मोड ऑन रखने के बाद भी आप WiFi से जुड़ सकते हैं।

Similar Posts