< Back
टेक अपडेट
लॉक डाउन में यह स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें
टेक अपडेट

लॉक डाउन में यह स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानें

Swadesh Digital
|
12 May 2020 5:00 AM IST

नई दिल्ली। भारत में कोविड 19 आउटब्रेक के चलते बीते कई हफ्तों से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में सभी स्मार्टफोन कंपनियों का रेवेन्यू जीरो रहा। अब सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी ढील देते हुए देश भर के शहरों को रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांट दिया है। ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में स्मार्टफोन्स की डिलिवरी की छूट सरकार की ओर से दी गई है। अप्रैल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियों ने कई स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। यहां हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत में हाल ही में कटौती की गई है।

वनप्लस ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 6,000 रुपये की कटौती की है। अब इस फोन का 8GB RAM/256GB वेरियंट 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ऐमजॉन के अलावा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

इस फोन की कीमत में कंपनी 4000 रुपये की कटौती की है। कटौती के बाद इस फोन का 8GB RAM/128GB वेरियंट 34,990 रुपये, 8GB RAM/256GB वेरियंट 37,990 रुपये और 12GB RAM/256GB वेरियंट 44,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। कटौती के बाद M21 का 4GB वेरियंट 12,999 रुपये, 6GB वेरियंट 14,999 रुपये में मिलेगा। वहीं गैलेक्सी A50s फोन 18,599 में 4GB वेरियंट और 6GB वेरियंट 20,561 रुपये में मिलेगा।

इस फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। अब यह फोन 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर नई कीमत के साथ खरीा जा सकता है।

Similar Posts