< Back
टेक अपडेट
#Black_Friday_Sale : ₹10,000 से कम में मिल रहे है यह शानदार स्मार्टफोन
टेक अपडेट

#Black_Friday_Sale : ₹10,000 से कम में मिल रहे है यह शानदार स्मार्टफोन

Swadesh Digital
|
27 Nov 2020 3:57 PM IST

नई दिल्ली। शाओमी, रियलमी, पोको, सैमसंग, और मोटोरोला समेत सभी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और बजट ज्यादा नहीं है तो आपके लिए शानदार मौका है। आइए जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जो सेल के दौरान 10 हजार से कम में खरीदे जा सकते हैं। यह सेल 26 नवंबर से 30 नवंबर 2020 तक चलने वाली है।

रेडमी - इस स्मार्टफोन की खासियत 5000mAh की बैटरी है। सेल के दौरान रेडमी 9i को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और MediaTek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका डिस्प्ले साइज 6.53 इंच है।

पोको सी3 - इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। फ्लिपकार्ट सेल में इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 13MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, Mediatek Helio G35 प्रोसेसर, और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

रियलमी सी15 - यह एक ऑलराउंडर स्मार्टफोन है जिसमें चार रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन की कीमत 9,999 रुपये है, जिसमें 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट खरीदा जा सकता है। फोन में 6.52 इंच का डिस्प्ले और Mediatek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP + 8MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

नोकिया सी3 उन लोगों के लिए खास रहेगा, जो चाइनीज कंपनी का फोन खरीदने से बचना चाहते हैं और नोकिया पर भरोसा करते हैं। फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 8,399 रुपये है। फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले, 3 जीबी की रैम, 32 जीबी की स्टोरेज मिलती है। फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 3040mAh की बैटरी मिलती है।

मोटो जी9 - इस स्मार्टफोन की खासियत Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर है। सेल के दौरान मोटो जी9 को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और 5000mAh बैटरी मिलती है। फोन में 48MP + 2MP + 2MP रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

Similar Posts