< Back
टेक अपडेट
अब 12 हज़ार रुपए से कम बजट में खरीदें ये नया स्मार्टफोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स
टेक अपडेट

Tecno Pova 6 Neo 5G: अब 12 हज़ार रुपए से कम बजट में खरीदें ये नया स्मार्टफोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Deepika Pal
|
14 May 2025 8:30 PM IST

अब कम कीमत में यूजर्स को 5g फोन वाले फीचर वाला फोन मिलेगा। कम कीमत होने के बावजूद इस फोन में एआई फीचर्स मिलेंगे।

Tecno Pova 6 Neo 5G : स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई हैं। जहां पर अब कम कीमत में यूजर्स को 5g फोन वाले फीचर वाला फोन मिलेगा। कम कीमत होने के बावजूद इस फोन में एआई फीचर्स, ज्यादा रैम, दमदार बैटरी और 108 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया जा रहा हैं जो बेहद ही दिलचस्प हैं।

जानिए फोन में कौन से मिलेंगे फीचर

आपको बताते चलें कि, इस स्मार्टफोन में आपको खास तरह के फीचर मिल रहे हैं जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे...

डिस्प्ले: इस फोन के डिस्पले की बात करें तो, इस टेक्नो मोबाइल में आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच डिस्प्ले मिलेगा।

रैम: इसके अलावा इस फोन के 6 जीबी वेरिएंट में 6 जीबी वर्चुअल रैम और 8 जीबी वाले वेरिएंट में 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर: इसके साथ ही उस फोन में फास्ट प्रोसेसर मिलता है। जैसे स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5जी चिपसेट के साथ आता है

बैटरी: सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी इस फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है।

कैमरा: इस फोन के रियर में 108 मेगापिक्सल एआई कैमरा सेंसर और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

क्या है इन स्मार्टफोन की कीमत

आपको बताते चलें कि, यहां पर इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स मिलते हैं, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपए में बेचा जा रहा है। अगर आप इस फोन का 8 जीबी/256 जीबी वेरिएंट खरीदते हैं तो आप लोगों को 13,999 रुपए खर्च करने होंगे. इस फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा अमेजन से भी खरीदा जा सकता है।

Similar Posts