< Back
टेक अपडेट
रियलमी ने महंगे किए दो धांसू फोन, जानें कीमत
टेक अपडेट

रियलमी ने महंगे किए दो धांसू फोन, जानें कीमत

Swadesh Digital
|
23 Jun 2020 12:29 PM IST

नई दिल्ली। रियलमी के नार्जो 10 और नार्जो 10A स्मार्टफोन को खरीदने का मौका है। इन दोनों स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और Realme.com पर की जाएगी। Realme ने इन दो फोन को पिछले महीने लॉन्च किया था। हालांकि खास बात है कि इस बार रियलमी नार्ज़ो 10A के हाल ही में आए 4GB + 64GB मॉडल की पहली बार बिक्री होगी। ये दोनों ही फोन बजट सेग्मेंट के हैं और शानदार फीचर्स के साथ आते हैं।

कंपनी के रियलमी नार्जो 10A स्मार्टफोन के 3GB + 32GB मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, रियलमी नार्जो 10 स्मार्टफोन एक ही वेरियंट 4GB + 64GB में आता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। दोनों फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलती है। नार्ज़ो 10 में मीडियाटेक हेलियो G80 और और नार्ज़ो 10A में मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर मिलता है। नार्ज़ो 10 में क्वाड रियर कैमरा (48MP + 8MP + 2MP + 2MP) और नार्ज़ो 10A में ट्रिपल (12MP + 2MP + 2MP) रियर कैमरा मिलता है। पहले फोन में 16 मेगापिक्सल और दूसरे फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Similar Posts