< Back
टेक अपडेट
पोको ने भारत में नया लो-बजट स्मार्टफोन किया लॉन्च
टेक अपडेट

पोको ने भारत में नया लो-बजट स्मार्टफोन किया लॉन्च

Swadesh Digital
|
6 Oct 2020 2:54 PM IST

नई दिल्ली। पोको ने भारत में मंगलवार को वर्चुअल इवेंट के माध्यम से नया पोको C3 लॉन्च किया गया है। इसे लो-बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 7999 रुपए है। सस्ता होने के बावजूद फोन में 4 जीबी तक की रैम, 64 जीबी तक का स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी। फोन दो स्टोरेज कॉन्फीग्रेशन में उपलब्ध होगा। पोको C3 के बेस 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपए है जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपए है।

स्पेसिफिकेशन

फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है और MIUI 12 बेस्ड एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। इसमें 6.53-इंच एचडी प्लस एलसीडी (720x1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पर काम करता है और इसे 4 जीबी तक रैम के साथ जोड़ा गया है।

फोटो और वीडियो के लिए,पोको C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मेन सेंसर विद f/2.2 लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर विद f/2.4 लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर विद f/2.4 लेंस शामिल है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का कैमरा भी है।

फोन में 64 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जिससे स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Similar Posts