< Back
टेक अपडेट
Jio के रिचार्ज फिर हुए महंगे, प्लान में किये गए 200-300 रूपए तक की बढ़ोत्तरी
Delhi
टेक अपडेट

Jio Plan: Jio के रिचार्ज फिर हुए महंगे, प्लान में किये गए 200-300 रूपए तक की बढ़ोत्तरी

Swadesh Writer
|
30 Aug 2024 10:09 PM IST

Jio यूजर्स के लिए फिर एक बार हैरान कर देने वाली खबर आई है। यूजर्स को अब अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। जानिये क्या प्लान क्या है।

जियो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रहीं है l जियो का नया अपडेट सामने ये है कि जियो ने अपना प्री- प्लान रिचार्ज महंगा कर दिया है l इससे जियो के यूजर्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है l जियो के यूजर्स इस बात से काफी नाराज भी है कि कंपनी ने इसका प्राइस बढ़ा दिया है l कंपनी की तरफ़ से ये बयान आया है कि उन्होंने ये प्लान यूजर्स को देखते हुए ही लिया है l नए प्लान के तहत Netflix के ग्राहकों को subscription लेते समय 200-300 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे l नए प्लान के प्राइस को आप जियो वेबसाइट और माय जियो एप पर देख सकते है l

जियो प्रीपेड प्लान में हुआ है इजाफा

जियो ने अपने प्रीपेड में बदलाव किया है l अब इसका रिचार्ज कराने पर आपको 200-300 रुपये ज्यादा ही देने पड़ेंगे l जियो ने अपने प्लान में 12 से 27 प्रतिशत तक का इजाफा किया है l इसी साल जुलाई के महीने में जियो ने अपने रीचार्ज प्लान को रिवाइज भी किया था l jio के कुछ प्लान्स में इस तरह बदलाव हुआ था की यूजर्स अनलिमिटेड 5जी डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएगे l जियो के इस तरह के बदलाव से यूजर्स काफी नाराज हुए थे l कुछ यूजर्स ने तो खुद को जियो से एयरटेल और बीएसएनएल पर शिफ्ट कर लिया था l

दूसरी कंपनी नें भी खुद में किया बदलाव

इसके अलावा अगर हम एयरटेल और बीएसएनएल की बात करें तो उन्होंने ने भी अपने प्लान में बदलाव किए थे l उन्होंने भी अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की थी l इसी को देखते हुए जियो ने भी खुद में बदलाव किया l जिसकी वजह से इनके यूजर्स इनसे काफी नाराज हो गए है l अगर इसका हाल आगे के समय में भी ऐसा ही रहा तो कंपनी को भारी नुकसान हो सकता है l

Similar Posts