< Back
टेक अपडेट
गूगल ने फाइल्स ऐप में लॉन्च किया सेफ फोल्डर
टेक अपडेट

गूगल ने फाइल्स ऐप में लॉन्च किया सेफ फोल्डर

Swadesh Digital
|
5 Aug 2020 1:16 PM IST

नई दिल्ली । ऑनलाइन कक्षाओं के लिए चूंकि बच्चे आपके डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं या सोशल डिस्टेंसिंग के इस समय में इसी के सहारे वे अपने दोस्तों से जुड़ रहे हैं, ऐसे में गूगल ने आपके लिए अपने फाइल्स ऐप में सेफ फोल्डर नामक एक नए फीचर को लॉन्च किया है जिससे आप अपने व्यक्तिगत कंटेंट को सुरक्षित रख सकते हैं। यह एक सुरक्षित 4 डिजिट पिन के साथ आने वाला फोल्डर है जिसकी मदद से अपने जरूरी दस्तावेजों, तस्वीरों, वीडियोज और ऑडियो फाइल को सुरक्षित रखा जा सकता है ताकि कोई और इनके साथ छेड़छाड़ न कर सकें।

गूगल ने कहा है कि जैसे ही आप फाइल्स ऐप से बाहर आते हैं तो यह तुरंत ही लॉक हो जाता है ताकि इसके किसी कभी कंटेंट को कोई न देख सकें।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "सुरक्षा का आश्वासन देते हुए दोबारा इसमें प्रवेश करने से पहले आपको अपना पिन इसमें डालना होगा। यहां तक कि जो लोग किसी और के साथ अपने डिवाइस को साझा नहीं करते हैं वे भी इसका लाभ उठा सकते हैं ताकि अपने जरूरी फाइलों को सुरक्षित रख सकें।"

Similar Posts