< Back
टेक अपडेट
भारत में Ghibli आर्ट का ट्रेंड, ChatGPT को मिली नई उड़ान
टेक अपडेट

Ghibli Art: भारत में Ghibli आर्ट का ट्रेंड, ChatGPT को मिली नई उड़ान

Swadesh Editor
|
6 April 2025 9:24 PM IST

Ghibli Art: भारत में इन दिनों घिबली आर्ट का ट्रेंड चल रहा है। इसकी वजह से चैट जीपीटी को काफी फायदा मिला है।

Ghibli Art: भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स की लहर के बीच ChatGPT एक बार फिर सुर्खियों में है। खासकर इसके नए इमेज जेनरेशन फीचर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस फीचर की सबसे चर्चित शैली रही है Studio Ghibli स्टाइल की इमेजेस, जो भारतीय यूजर्स के बीच खासा ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर ओर इन इमेजेस की भरमार देखी जा सकती है, और इसमें सबसे बड़ा योगदान भारत का माना जा रहा है।

OpenAI के सीओओ ब्रैड लाइटकैप ने हाल ही में एक पोस्ट के ज़रिए बताया कि अब तक 130 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने 700 मिलियन से अधिक इमेजेस जनरेट की हैं। यह आंकड़ा दर्शाता है कि ChatGPT का यह नया टूल लोगों की क्रिएटिविटी को नई दिशा दे रहा है।

भारत ने अपनाया तेजी से नए फीचर

लाइटकैप ने इस बात पर खास ज़ोर दिया कि भारत इस ग्रोथ में सबसे आगे है। भारतीय यूजर्स ने तेजी से इस फीचर को अपनाया और अपनी कल्पनाओं को डिजिटल कैनवास पर उतारा। Studio Ghibli जैसी स्टाइल में बनी इमेजेस ने भारतीय सोशल मीडिया पर बूम ला दिया है। चाहे वो इंस्टाग्राम हो, ट्विटर या फिर व्हाट्सऐप स्टेटस, हर जगह यह आर्टवर्क दिखाई दे रहा है। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन पहले ही यह कह चुके हैं कि ChatGPT के लॉन्च के शुरुआती घंटों में ही लाखों यूजर्स इससे जुड़ गए थे। 2022 के अंत तक AI तकनीक ने लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छू लिया था, लेकिन अब 2025 में भारत की भागीदारी ने इस ग्रोथ को एक नई रफ्तार दी है।

यह भी दिलचस्प है कि ChatGPT अब सिर्फ एक चैटबॉट नहीं रह गया है, बल्कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां यूजर्स न केवल सवाल पूछते हैं, बल्कि अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन भी करते हैं। Studio Ghibli स्टाइल की इमेजेस इस बात का उदाहरण हैं कि लोग कैसे तकनीक के ज़रिए कला को नई पहचान दे रहे हैं।

Similar Posts